
वर्चुअल मनाई गई हेलेन केलर जयंती
जोधपुर. राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति जोधपुर की ओर से रविवार में डा. हेलन केलर की जयंती वर्चुअल रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हेलन केलर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समिति के महासचिव अरविंद जोशी ने बताया कि हेलेन केलर ने दिव्यांग होते हुए भी अपनी विभिन्न प्रतिभाओं से कई मुकाम हासिल किए। वह विश्व की प्रथम दिव्यांग स्नातक महिला थी। इन्होंने ब्रेल लिपि में 110 पुस्तकें लिखी तथा कई पुस्तकों का ब्रेल लिपी द्वारा अनुवाद किया। हेलेन ने मूकबधिर एवं दृष्टिहीन होने के बावजूद भी दो बार हवाई जहाज चलाया। समिति के अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने दु:ख और संघर्ष में अंतर बताते हुए हेलेन केलर के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हम सभी विभिन्न प्रकार के संघर्षों से जूझ रहे हैं और हमे पूरी मजबूती के साथ इन परिस्थितियों से लड़कर इन पर विजय प्राप्त करनी होगी । मुख्यवक्ता विधि विशेषज्ञ अली असगर ने बताया कि जिन्हें कमजोर कहा जाता है, उनके लिए आरक्षण का मतलब गुणवत्ता में कमी लाना नहीं बल्कि गुणवत्ता से कोई समझौता किए बगैर वंचित तबके को मुख्यधारा में स्थान देना है । कार्यक्रम में डॉ कर्मवीर सिंह , प्रधानराम, विजय सिंह , अमित सिंह सहित अनेकों दिव्यांगजन उपस्थित थे । संचालन जयपुर के प्रोफेसर डॉ सूर्यप्रकाश शर्मा ने व व कोषाध्यक्ष सुधांशु टाक ने आभार जताया।
Published on:
28 Jun 2021 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
