6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की लापरवाही, खाली पदों पर हाईकोर्ट ने जाहिर की नाराजगी

हाईकोर्ट ने राज्य के जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा जोधपुर में राज्य आयोग की स्थायी पीठ गठित करने को लेकर राज्य सरकार को दो सप्ताह में नवीनतम स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-11_12-07-19.jpg

जोधपुर. हाईकोर्ट ने राज्य के जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा जोधपुर में राज्य आयोग की स्थायी पीठ गठित करने को लेकर राज्य सरकार को दो सप्ताह में नवीनतम स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने अब सचिन पायलट को दे डाली ये बड़ी सलाह, सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और न्यायाधीश कुलदीप माथुर की खंडपीठ में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि गत 13 दिसंबर को खंडपीठ ने जोधपुर में राज्य आयोग की स्थायी पीठ गठित करने की आवश्यकता बताते हुए जिला और राज्य आयोग में समुचित सुविधाएं व स्टाफ नियुक्ति के निर्देश दिए थे। जिला आयोगों में अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। तीन स्थानों पर अध्यक्ष व 23 सदस्यों के पद इसी माह रिक्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक रिक्तियां घोषित नहीं की हैं।

यह भी पढ़ें : कोटा पुलिस के जाल में छह घंटे में फंस गए लुटेरे, व्यापारी से 5.83 लाख रुपए लूट के बाद शहर से भागे

जिला घोषित करना कार्यपालिका का क्षेत्राधिकार
हाईकोर्ट ने मेड़ता को जिला घोषित करने के निर्देश जारी करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह अनिवार्य रूप से कार्यपालिका के क्षेत्र का मामला है। खंडपीठ ने कहा कि कानून के किसी भी उल्लंघन के अभाव में, जिले के गठन के मामले में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।