
जोधपुर. हाईकोर्ट ने राज्य के जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा जोधपुर में राज्य आयोग की स्थायी पीठ गठित करने को लेकर राज्य सरकार को दो सप्ताह में नवीनतम स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और न्यायाधीश कुलदीप माथुर की खंडपीठ में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि गत 13 दिसंबर को खंडपीठ ने जोधपुर में राज्य आयोग की स्थायी पीठ गठित करने की आवश्यकता बताते हुए जिला और राज्य आयोग में समुचित सुविधाएं व स्टाफ नियुक्ति के निर्देश दिए थे। जिला आयोगों में अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। तीन स्थानों पर अध्यक्ष व 23 सदस्यों के पद इसी माह रिक्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक रिक्तियां घोषित नहीं की हैं।
जिला घोषित करना कार्यपालिका का क्षेत्राधिकार
हाईकोर्ट ने मेड़ता को जिला घोषित करने के निर्देश जारी करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह अनिवार्य रूप से कार्यपालिका के क्षेत्र का मामला है। खंडपीठ ने कहा कि कानून के किसी भी उल्लंघन के अभाव में, जिले के गठन के मामले में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।
Published on:
11 Apr 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
