जोधपुर

भूखण्ड खाली करवाने लाए थे भाड़े के बदमाश, एक और गिरफ्तार

- सम्पत्ति बंटवारे के तहत भूखण्ड पर कब्जे का मामला- अब तक चार महिलाओं सहित दस गिरफ्तार

less than 1 minute read
Aug 17, 2023
भूखण्ड खाली करवाने लाए थे भाड़े के बदमाश, एक और गिरफ्तार

जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने मानजी का हत्था में विवादित भूखण्ड पर कब्जा करने के प्रयास और मां-बेटी पर हमले के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अब तक चार महिलाओं सहित दस जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि पिता व पुत्र में सम्पत्ति के बंटवारे का विवाद है। मानजी का हत्था में एक भूखण्ड पर पुत्र की पत्नी व बेटी रह रही है। यह भूखण्ड पुत्र की मां के नाम है। जिन्होंने आगे बेचान कर रखा हे। भूखण्ड खाली करवाने के लिए गत 11 अगस्त की सुबह किराए भाड़े पर महिलाओं व बदमाशों की गैंग भेज दी गई थी। जिन्होंने मां व बेटी से मारपीट कर भूखण्ड में बने छपरे में से सामान बाहर फेंक दिया था। मां बेटी से सरेआम मारपीट की गई थी। पुत्री ने छेड़छाड़ व भूखण्ड पर कब्जा करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने माता का थान में अमरनगर पंचवटी कॉलोनी निवासी राकेश पुत्र बलदेवराम लोहार को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी व उसकी पत्नी अभी तक फरार हैं।
अब तक कुल दस गिरफ्तार
प्रकरण में मसूरिया नट बस्ती निवासी तारा नट, लक्ष्मी नट, शर्बती नट व बातम नट, हाथीराम का ओडा निवासी खुशाल सांखला, पावटा ए रोड निवासी दीनदयाल चौधरी, बीजेएस कॉलोनी में जेडएसबी निवासी शैतानसिंह, बागर चौक निवासी प्रवीण सिंह व मदेरणा कॉलोनी निवासी सुरेश गोयल को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से लाठी, डण्डे व अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

Published on:
17 Aug 2023 12:20 am
Also Read
View All

अगली खबर