
महामंदिर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस ने पावटा बी रोड पर गार्डन के पास आर्थिक अपराध व रुपए को यूएसडीटी में बदलने के साथ ही ऑनलाइन गेमिंगऐप से केसीनो चलाकर धोखाधड़ी करने में लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। उससे कार, पांच लाख रुपए, मोबाइल, तीन चेक व एक पासबुक, 35 व 15 लाख रुपए के दो चेक जब्त किए गए। मोबाइल में 51 लाख यूएसडीटी भी मिली।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि गश्त के दौरान पावटा बी रोड पर कार में सवार हिस्ट्रीशीटर प्रीतमसिंह उर्फ कालू को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास मोबाइल, कार की डिक्की में बैग से पांच लाख रुपए, तीन चेक व एक पासबुक, 35 लाख व 15 लाख रुपए के दो चेक मिले। पूछताछ करने पर सामने आया कि प्रीतमसिंह महामंदिर में बड़ले के पास निवासी अभिषेक उर्फ अभि पुत्र शेरसिंह गहलोत, नयापुरा में पुनीत नगर निवासी संजय पुत्र दिनेश गहलोत व अशोक कॉलोनी निवासी नरेनद्र के साथ मिलकर यूएसडीटी की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त है। साथ ही मोबाइल में ऑनलाइन गेमिंग से केसीनो चलाकर आमजन को नुकसान पहुंचाकर ठगी भी कर रहा था। एएसआइ बाबूलाल की ओर से एफआइआर दर्ज कर मगरापूंजला में बोड़ी वाला बेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रीतमसिंह उर्फ कालू पुत्र ब्रह्मसिंह गहलोत को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 13 मामले पहले से दर्ज हैं। अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल रघुनाथराम, एयरपोर्ट थाने के रमेश व सुरेश की मुख्य भूमिका रही।
मोबाइल में सहयोगियों की चैट से जांच में देश के कई जिलों में ठगी उजागर हुई। चैट में बैंक के कुछ खाता नम्बर मिले। साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (सी4सी) पर इन खातों की धोखाधड़ी की गतिविधि चेक की गई। इन खातों से संबंधित 22 शिकायतें हो चुकी हैं और इनमें 14 लाख रुपए जमा हैं। राजस्थान व महाराष्ट्र में 4-4, यूपी, कर्नाटक व तेलंगाना में 2-2, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडू, एमपी, गुजरात, केरल व दिल्ली में 1-1 शिकायतें शामिल हैं।
Updated on:
12 Oct 2024 11:45 pm
Published on:
12 Oct 2024 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
