14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hit & Run : कार का टायर बदल रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला, मौत

हिट एन रन- सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन कर लौटने के दौरान हादसा, मृतक के पिता घायल, ट्रेलर को भगा ले गया चालक

less than 1 minute read
Google source verification
Lalit Bherwani

मृतक ललित भैरवानी।

जोधपुर.

करवड़ थानान्तर्गत नागौर हाईवे पर नेतड़ा गांव में तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत और उसके पिता घायल हो गए। चालक ट्रेलर को भगा ले गया।

पुलिस के अनुसार चौहाबो सेक्टर-19 निवासी अशोक भैरवानी अपने पुत्र ललित और परिवार के साथ कार में रविवार को सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने गए थे। देर रात जोधपुर के लिए रवाना हुए। चालक घनश्याम कार चला रहा था। रात 1.30 बजे नेतड़ा गांव पहुंचे तो कार पंक्चर हो गई। सड़क किनारे कार खड़ी कर पिता व पुत्र और चालक स्टेफनी लगा रहे थे। चालक कुछ औजार लेने आगे की तरफ गया। इतने में तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रेलर आया और कार को टक्कर मार दी। ट्रक ललित के ऊपर से निकल गया। उसके चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई। पिता अशोक भैरवानी भी गंभीर घायल हो गए। चालक ट्रेलर को भगा ले गया। चालक घनश्याम ने परिजन को फोन कर हादसे की जानकारी दी। घरवाले मौके पर पहुंचे और ललित व घायल अशोक को अस्पताल ले गए। एमजीएच में ललित को मृत घोषित कर दिया गया। ललित के शव को एमजीएच अस्पताल रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पिता अशोक कुमार को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। पाली में बलवंत विहार निवासी मृतक के चचेरे भाई योगेश भैरवानी ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।