जोधपुर।
जिले की फलोदी थाना पुलिस (Police station Phalodi) ने एक कृषक को हनी ट्रैप (Honey trap with farmer) में फंसाने के बाद बंध बनाकर सात लाख रुपए मांगने व 42 सौ रुपए लूटने के मामले का खुलासा कर एक युवती सहित दो जनों को गिरफ्तार (a lady and one other arrested in honey trap) किया। तीन अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि प्रकरण में मूलत: बरकत कॉलोनी हाल फलोदी में संजय नगर निवासी रहमत पत्नी रईश खान व लोहावट थानान्तर्गत डेरियों की ढाणी निवासी सत्तर पुत्र कमरद्दीन को गिरफ्तार किया गया। तीन अन्य व्यक्ति पकड़े नहीं जा सके हैं।
यह है मामला
मूलत: सोयाल गांव निवासी एक कृषक 15 साल से बेंगटी में कृषक है। गांव में बर्तन की दुकान भी है। गत दिनों
उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से एक महिला कृषक को वॉइस व व्हॉट्सऐप कॉल करने लगी। दोनों में बातचीत होने लग गई। फिर महिला ने उसे मिलने के लिए नहर के पास बुलाया, जहां पहुंचते ही उसकी महिला मिली। तभी चार जने और आ गए और तीन जने उसे जबरन बोलेरो कैम्पर में बिठाकर अपहरण कर ले गए। कृषक की बाइक एक अन्य युवक लेकर साथ चल रहा था। एका चौराहे से देचू की तरफ कच्च मार्ग पर नहर के पास ले गए, जहां कृषक के कपड़े उतार लिए। महिला को पास बिठाकर अश्लील वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल कर सात लाख रुपए मांगने लगे। अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतने रुपए न होने पर उन्होंने पांच लाख रुपए मांगे, लेकिन कृषक ने देने में असमर्थता जताई। आरोपियों ने कृषक से मारपीट शुरू कर दी। उसकी आंखें में चोट आई। उसे नहर में डालकर मारने की धमकियां दी। अन्यथा फोन-पे से दो लाख रुपए जमा कराने का दबाव डाला, लेकिन कृषक ने फोन-पे न होने की जानकारी दी। फिर आरोपियों ने उससे 42 सौ रुपए, आधार कार्ड लूट लिया।
पत्नी, माता-पिता व भाई को वीडियो भेजने की धमकी
आरोपियों ने उससे पत्नी, माता-पिता व भाई के मोबाइल नम्बर लिए। जिन्हें अश्लील वीडियो भेजने की धमकियां दी। शाम तक रुपए लाकर देने की शर्त पर एक मंदिर के पास छोड़ा। बाइक भी दे दी। रुपए न देने पर बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकियां दी।