24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

अब तीसरी आंख की जद में घोड़ों का चौक व नई सड़क बाजार

- व्यापारियों ने 32 सीसीटीवी कैमरे लगवाए, सोजती गेट चौकी में बनाया मिनी कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर

Google source verification

जोधपुर।
शहर के सबसे प्रमुख और व्यस्ततम बाजार में से एक नई सड़क और स्वर्णाभूषण खरीद वाले घोड़ों का चौक बाजार में कोई वारदात करने वालों का बचना अब और भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने व्यापारियों की मदद से इन बाजार में 32 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इतना ही नहीं, मानिटरिंग के लिए सोजती गेट चौकी को मिनी कन्ट्रोल सेंटर का रूप दिया गया है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ व पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने शनिवार को कैमरों का उदघाटन किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) नाजिम अली ने बताया कि घोड़ों का चौक व नई सड़क शहर के प्रमुख बाजार में शामिल हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में आमजन ही नहीं बल्कि व्यापारियों की भी आवाजाही रहती है। इन बाजार के महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र अब तीसरी नजर में हो गए हैं। इन बाजारों में इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन नई सड़क और घोड़ों का चौक व्यापार संघ की ओर से 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ व डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने कैमरों का उदघाटन किया। इस अवसर पर एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी छवि शर्मा, आरपीएस अधिकारी मीनाक्षा लेगा, थानाधिकारी कैलाश पारीक व व्यापारी संघ के नवीन सोनी, रामस्वरूप डिडेल मौजूद रहे।
मॉनिटरिंग के लिए कन्ट्रोल सेंटर बनाया
व्यापारियों की मदद से चौकी में कैमरों से मानिटरिंग के लिए अलग से कमरे को तैयार किया गया है, जहां 60-60 इंच की दो एलइडी लगाई गई है, जहां से एक साथ सभी सीसीटीवी कैमरों से मानिटरिंग की जा सकेगी।