24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

संदिग्ध डेरों में तीन जिंदा पाटागोह सहित शिकारी गिरफ्तार, नाखून उखाड़ डाल रखा था फंदा

दो अन्य संदिग्धों से शिकार में प्रयुक्त सामग्री बरामद

Google source verification

जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र से मात्र 500 मीटर दूर निम्बा-नीमड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर संदिग्ध डेरों से तीन लोगों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रथम अनुसूची में शामिल पटागोह का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। प्रत्यक्षदर्शी शोभाराम देवड़ा परसाराम देसूरिया व दिनेश विश्नोई ने बताया कि शिकार के आरोपी नाथूनाथ पुत्र किशोरनाथ उर्फ किस्तूरनाथ ने तीन पाटागोह को जिंदा पकड़कर उनके नाखून उखाड़ दिए और गले में फ ंदा लगाकर डेरे में कैद कर लिया था। आरोपियों से बरामद पाटागोह को गम्भीर हालात में वन्यजीव रेस्क्यू सेन्टर में लाया गया जहां डाक्टर श्रवण सिंह राठौड़ ने इलाज किया। वन्यजीव उडनदस्ता ने शिकार के आरोपी को पाटागोह सहित न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपी नाथूनाथ को जेल भेज दिया गया। मंडोर क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार की टोह में संदिग्ध रूप से घूमते हुए अन्य दो लोगों को वन्य जीव प्रभाग ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तार का फंदा व लाठियां बरामद की गई। इस मामले में भीखनाथ व लाडुनाथ को गिरफ्तार कर दस हजार का जुर्माना लगाकर मुकदमे का प्रशमन किया।