22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओलवी में हिरण का शिकार, पीछा करने पर शिकारी बाइक छोड़ भागे

बिलाड़ा तहसील के ओलवी गंाव की तालाब की आगोर में गुरुवार रात को करीब 1 बजे कृष्ण मृग मादा का अज्ञात शिकारियों ने शिकार किया।

2 min read
Google source verification
Hunting of black buck in Olvi

ओलवी में हिरण का शिकार, पीछा करने पर शिकारी बाइक छोड़ भागे

भावी/खारिया मीठापुर (जोधपुर). बिलाड़ा तहसील के ओलवी गंाव की तालाब की आगोर में गुरुवार रात को करीब 1 बजे कृष्ण मृग मादा का अज्ञात शिकारियों ने शिकार किया और मोटरसाइकिल पर उसे लेकर जाने लगे। इस बीच वन्यजीव प्रेमियों द्वारा बाइक का पीछा करने पर शिकारी रास्ते में शिकार सामग्री, मृत मादा हिरण व अपनी मोटरसाइकिल छोडकऱ भाग गए। ग्रामीणों से मिली सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वन्यजीव प्रेमियों से घटना की जानकारी ली।

वनविभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोहर खां ने बताया कि ओलवी गांव मे शिकार की घटना की जानकारी मिलने पर कार्यवाही के लिए वनपाल कैलाशगिरी, वनरक्षक सोहनसिंह मेरे साथ मौके पर पहुंचे जहां वन्यप्रेमी श्यामलाल विश्नोई, सुनील विश्नोई, राजेश सारण व मंगलाराम विश्नोई ने बताया कि ओलवी के तालाब की आगोर में शिकारियो ने मादा कृष्ण मृग का शिकार किया और उसके गोली भी लगी हुई है।

वन्यजीव प्रेमियों द्वारा शिकारियों की मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो वे रास्ते में अंधेरे का फ ायदा उठाते हुए अपनी बाइक छोडकर भाग गए। मौके पर जाने से हमें मृत मादा हिरण, बारूद, टॉर्च, एक बैग, शिकारी के एक पैर का जूता व सौ से अधिक छर्रे व शिकारियो की बाइक मिली जिनको वन विभाग के कार्यालय लाया गया। शुक्रवार सुबह वन विभाग के वाहन में मृत हिरण को बिलाड़ा पशु चिकि त्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम करके शव वनविभाग के अधिकारिर्यं को सौंपा।

पशु चिकित्सक डॉ. पंकज के त्रिपाठी ने बताया कि मृत मादा के शरीर मे गोली लगी लेकिन वो शरीर के आर-पार हो गई। वनविभाग परिसर मे गड्ढा खुदवाकर मृत मादा हिरण को दफ नाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे
और घटना की जानकारी ली। वहीं वनविभाग द्वारा एफ आइआर तैयार का कोर्ट में पेश की गई।


शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग

वन्यजीव शिकार की बढ़ती घटनाओं और श्वानों के हमलो में रोजाना चिंकारो के बैमौत मरने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पर्यावरण व वन्य प्रेमियों ने वनविभाग व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। साथ ही ओलवी गंाव में हुए शिकार की घटना में शिकारियो को जल्द पकडऩे की मांग की। इस दौरान रामदीन नैण, राजेश सारण, भजनलाल, मंगलाराम विश्नोई, श्याम चाहर, सुनील विश्नोई , लक्ष्मण विश्नोई सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण व वन्यप्रेमी मौजूद थे।

आरटीओ कार्यालय भेजी रिपोर्ट

क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोहर खां ने बताया कि ओलवी में हुए शिकार मामले में मौके से मिली बाइक के नम्बर व चैसिस नम्बर को दर्शाते हुए अज्ञात शिकारियों का पता लगाने के लिए आरटीओ कार्यालय जोधपुर रिपोर्ट भेजी है जिससे मोटरसाइकिल मालिक का पता चलेगा और शिकारियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। शिकारियों ने मृत मादा कृष्ण मृग पर शिकार के दौरान गोली चलाई साथ ही धारदार हथियार से गले पर वार किया।