30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काका ससुर के घर शादी में जाने से नाराज पति ने कर दी पत्नी हत्या

- आपसी घरेलू विवाद व झगड़े के बाद पत्नी को मौत के घाट उतारा, क्षेत्र में सनसनी

less than 1 minute read
Google source verification
murder of wife

मृतका मोनिका

जोधपुर. माता का थान थानान्तर्गत कीर्ति नगर स्थित मकान में आपसी विवाद और झगड़े के बाद पति ने लोहे के सरिए से सिर पर वार करके पत्नी की हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके से फरार पति को पुलिस ने हिरासत में लिया।

थाना​धिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि कीर्ति नगर निवासी मोनिका उर्फ हीना कलाल की हत्या की गई है। पति गौतम को हिरासत में लिया गया है। एफएसएल बुलाकर मौके से साक्ष्य संकलित करवाए गए हैं। जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।

पुलिस का कहना है कि पति व पत्नी में शुक्रवार देर रात विवाद हो गया ​था। मामला अ​धिक बढ़ने पर दोनों में झगड़ा हुआ थाा। आवेश में आए पति ने मकान में रखा लोहे का सरिया उठाया और पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

पता लगने पर पुलिस वारदातस्थल पहुंची और जांच शुरू की थी। पुलिस अ​धिकारी भी मौके पर पहुंचे ​थे। पुलिस का कहना है कि पति व पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसी के चलते हत्या की गई है। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया था। जिसे तलाश के बाद हिरासत में लिया गया।

कमरे में खून ही खून, औंधे मुंह मिला शव

आपसी झगड़े में पति इतना आक्रो​शित हो गया था कि उसने पत्नी के सिर पर सरिए से ताबड़तोड़ वार कर दिए थे। जिससे सिर फटगया था और खून बहने लगा था। वह औंधे मुंह फर्श पर गिर गई थी और खून अ​धिक बहने से मौके पर ही दम टूट गया था। कमरेमें खून ही खून फैल गया था।

Story Loader