
आइजी नवज्योति गोगोई होंगे पुलिस कमिश्नर जोधपुर
आइजी नवज्योति गोगोई होंगे पुलिस कमिश्नर जोधपुर
- पी. रामजी को आइजी रेंज का जिम्मा सौंपा, आइपीएस वन्दिता होंगी डीसीपी पश्चिम
जोधपुर.
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के बीस अधिकारियों के तबादले किए। पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई को पुलिस कमिश्नर जोधपुर लगाया गया है।
कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत आइजी रेंज जोधपुर नवज्योति गोगोई को पुलिस कमिश्नर जोधपुर लगाया गया है। वहीं, आइपीएस अधिकारी पी.रामजी अब आइजी रेंज जोधपुर होंगे। उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर को डीआइजी एसएसबी जोधपुर और वर्ष 2017 बैच की आइपीएस अधिकारी वन्दिता राणा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लगाया गया है। वर्ष 1998 बैच के आइजी पी रामजी वर्ष 2008-09 में पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रह चुके हैं।
वहीं, वर्ष 2009 में एसपी सीआइडी एसबी जोधपुर रहे हैं। वर्ष 2000 बैच के आइजी नवज्योति गोगोई वर्ष 2011 में पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रह चुके हैं।
आइपीएस जोस मोहन होंगे आइजी सीआइएसएफ
पुलिस कमिश्नर जोधपुर जोस मोहन को केन्द्र में डेपुटेशन पर लगाया गया है। ऐसे में केन्द्र सरकार ने आइजी जोस मोहन को सीआइएसएफ में पुलिस महानिरीक्षक का जिम्मा सौंपा है। केन्द्र सरकार ने आइजी जोस मोहन को तुरंत पद मुक्त करने को कहा है ताकि वे जल्द ही कार्यभार ग्रहण कर सकें।
आइपीएस जोस मोहन होंगे आइजी सीआइएसएफ
पुलिस कमिश्नर जोधपुर जोस मोहन को केन्द्र में डेपुटेशन पर लगाया गया है। ऐसे में केन्द्र सरकार ने आइजी जोस मोहन को सीआइएसएफ में पुलिस महानिरीक्षक का जिम्मा सौंपा है। केन्द्र सरकार ने आइजी जोस मोहन को तुरंत पद मुक्त करने को कहा है ताकि वे जल्द ही कार्यभार ग्रहण कर सकें।
Published on:
22 Jan 2022 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
