24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइजी प्रफुल्ल कुमार जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर, आइपीएस प्रीति चन्द्रा को डीसीपी (पश्चिम) नियुक्त

आइपीएस प्रफुल्ल कुमार जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर शुक्रवार को जारी आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के अनुसार बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी को सीआइडी एसएसबी जोधपुर लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur police news in hindi

आइजी प्रफुल्ल कुमार जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर, आइपीएस प्रीति चन्द्रा को डीसीपी (पश्चिम) नियुक्त

जोधपुर. आइपीएस प्रफुल्ल कुमार जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर शुक्रवार को जारी आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के अनुसार बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी को सीआइडी एसएसबी जोधपुर लगाया गया है। जबकि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को आइजी पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजा गया है। आइपीएस अधिकारी शिवराज मीणा बाड़मेर व हिम्मत अभिलाष टाक जालोर के एसपी होंगे। पुलिस उपायुक्त पश्चिम मोनिका सेन को एसपी (सीआइडी सीबी) जयपुर लगाया गया है।


प्रशिक्षणकाल में जोधपुर रह चुके हैं कुमार

वर्ष 2001 के आइपीएस अधिकारी प्रफुल्ल कुमार मूलत: पटना के रहने वाले हैं। प्रशिक्षण काल के दौरान 19 सितम्बर 2004 से 27 जून 2005 तक जोधपुर शहर में सीओ द्वितीय रहे थे। वे 23 फरवरी 2008 से 10 फरवरी 2009 तक जालोर एसपी रहे थे। वे 25 फरवरी 2009 से 3 जुलाई 2009 तक राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर का कार्यभार संभाल चुके हैं।


लेडी सिंघम डीसीपी वेस्ट

आइपीएस प्रीति चन्द्रा को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लगाया गया है। वर्ष 2008 बैच की आइपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा मूलत: सीकर की रहने वाली हैं। उनकी छवि लेडी सिंघम वाली बनी हुई है। जोधपुर संभाग में उनकी यह पहली पोस्टिंग है। इनके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं।