30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म का व्यापार, यहां से लाई गई थीं युवतियां

दो अन्य युवतियां, संचालक व कर्मचारी भी गिरफ्त में

2 min read
Google source verification
body trade in jodhpur

Body Trade, illegal activities, Crime in Jodhpur, Jodhpur

जोधपुर. शांत माने जाने वाले जोधपुर शहर में अब अपराध ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। बड़़े शहरों की तरह यहां अब फायरिंग, अपहरण, हत्या आदि अपराध अपने पैर जमा चुके हैं। इस बीच अब देह व्यापार भी दिनों दिन फलने फूलने लगा है। यहां स्पा सेंटर की आड़ में एक बार फिर जिस्म का कारोबार पकड़ा गया है। अपराधी आमजन की आंखों में धूल झोंककर इन गंदे धंधों में बाहर से युवतियां लाकर शहर की गरिमा को भंग करने पर तुले हुए हैं। जिन जिन स्थानों से इन युवतियों को लाया गया है। उनमें से एक तो विदेश से लाई गई पाई गई है। पुलिस ने इस तरह इस कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

सरदारपुरा थाना पुलिस ने शनिवार शाम ११वीं ई रोड स्थित हेयर कट व स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश कर थाईलैण्ड की एक युवती सहित तीन युवतियों व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि हेयर सैलून व स्पा की आड़ में पांच महीने से देह व्यापार चल रहा था।


सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) कमल सिंह के अनुसार ११वीं ई रोड स्थित प्राइड चॉइस नामक स्पा सेंटर में हेयर कट, ब्यूटी सैलून आदि की आड़ में देह व्यापार होने की सूचना मिली। इस आधार पर शाम को एक बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। देह व्यापार के लिए सौदा होने के बाद बोगस ग्राहक के इशारे करते ही एसीपी के निर्देशन में पुलिस ने वहां दबिश दी।

मौके से थाईलैण्ड निवासी नोंगनूच, मिजोरम निवासी एंजल व नगालैण्ड निवासी अंगुकली और बालाजी नगर निवासी सेंटर संचालक दिनेश पुत्र गोपाल सैन व वहां आने वाले ग्राहकों की देखभाल करने वाले इरफान अहमद को पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि गत अप्रेल माह से स्पा सेंटर, मालिश, हेयर कट व ब्यूटी सैलून की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। गिरफ्तार युवतियां भी पांच महीने पूर्व लाई गई थी।







ये भी पढ़ें

image
Story Loader