जोधपुर।
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पश्चिमी जिले की पुलिस ने शनिवार को विभिन्न जगहों पर दबिश देकर तीन सौ डम्पर बजरी का स्टॉक नष्ट कराया। वहीं, 13 डम्पर, दो जेसीबी व नौ अन्य वाहन भी जब्त किए गए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हरफूलसिंह ने बताया कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत लूनी नदी के आस-पास छापेमारी की गई। अलग-अलग जगहों से बजरी खनन व परिवहन में लिप्त 13 डम्पर, दो जेसीबी व नौ अन्य वाहन जब्त किए गए। वहीं, 20 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में आठ जगहों पर छापे मारे तो अवैध बजरी का भारी स्टॉक मिला। जो करीब तीन सौ डम्पर बजरी थी। पुलिस की सूचना पर खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से बजरी के अवैध स्टॉक को नष्ट कराया गया।
हाईकोर्ट की सख्ती पर हरकत में आई पुलिस
गत बुधवार को पुलिस ने बोरानाडा सर्कल में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान सालावास से पाल गोया रोड पर बजरी के डम्पर चालक ने सहायक पुलिस आयुक्त की कार पर हमला कर दिया था। कार क्षतिग्रस्त हो गई थी और एयर बैग खुलने से एसीपी व चालक की जान बची थी। जानलेवा हमले के मामले में विवेक विहार थाना पुलिस ने डम्पर को एस्कॉर्ट कर रहे खानूराम देवासी को गिरफ्तार कर कार व डम्पर जब्त किया था। हमले को लेकर हाईकोर्ट ने प्रसंज्ञान लेकर बजरी माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।