
Weapons : भारी मात्रा में बेचे थे अवैध हथियार व कारतूस, अब आया पकड़ में
जोधपुर।
डांगियावास थाना पुलिस (Police station Dangiawas) ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस (Illegal weapons and carridges) बेचने के मामले में डेढ़ साल से फरार एक आरोपी को मध्यप्रदेश के धार जिले से (Wanted arms weapons supplier caught) गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि एसओजी ने 8 अगस्त 2021 को कानोडिया पुरोहितान निवासी जसवंतसिंह राजपुरोहित के कब्जे से अफीम का 175 ग्राम दूध, तीन पिस्तौल, पांच खाली मैग्जीन व तीस जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। पूछताछ में सामने आया था कि यह अवैध हथियार धार निवासी विशालसिंह (Vishaal Singh weapons supplier) ने उसे बेचे थे। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसको पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तीन बार धार जिले में दबिश दी थी, लेकिन भूमिगत होने से आरोपी पकड़ में नहीं आ पा रहा था। इस बीच, कांस्टेबल रामलाल की विशेष सूचना पुलिस की टीम ने धार जिले में एक बार फिर दबिश दी, जहां तलाश के बाद मध्यप्रदेश के धार जिले में बारिया निवासी विशालसिंह पुत्र प्रसन्नसिंह बरनाला को गिरफ्तार किया। जिले में अवैध हथियारों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
13 Feb 2023 01:11 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
