
बस हादसे के बाद सड़क पर बैठे यात्री व मौजूद ग्रामीण।
जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत भाचरना व दूदिया गांव के बीच बुधवार को अचानक सामने आई नील गाय से बचने के प्रयास में एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेत की तारबंदी से टकराकर रूकी। हादसे में बस में सवार मेल नर्स घायल हो गया।
एएसआइ पप्पाराम ने बताया कि निजी अस्पताल की एक बस आंखों की जांच और ऑपरेशन कराने के लिए बालोतरा जिले में समदड़ी के पास रानीदेशीपुरा गांव से 15 मरीजों को लेकर अस्पताल आ रही थी। भाचरना व दूदिया गांव के बीच सड़क पर नील गाय आ गई। उससे बचने के प्रयास में चालक ने बस मोड़ी, लेकिन बस सड़क से उतर गई और पास ही खेत में चली गई। खेत की तारबंदी की वजह से बस रूक पाई। बस में सवार मेल नर्स घायल हो गया। हादसे से इलाज करवाने आ रही महिलाओं व पुरुष मरीजों में हड़कम्प मच गया। पुलिस घटनास्थल पहुंची। फिर अस्पताल से एम्बुलेंस व अन्य बस मौके पर आई और यात्रियों को अस्पताल ले गई। घायल मेल नर्स को भी अस्पताल ले जाया गया। हादसे में कुछ यात्रियों के भी चोटें आईं हैं, जिनकाे अस्पताल से आए चिकित्साकर्मियों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
Published on:
27 Nov 2024 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
