25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISCON—कलयुग में केवल भगवान नाम ही आधार है

-इस्कॉन मंदिर में 4 दिवसीय श्री नित्यानंद कथा महोत्सव का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 12, 2022

ISCON---कलयुग में केवल भगवान नाम ही आधार है

ISCON---कलयुग में केवल भगवान नाम ही आधार है

जोधपुर।
इस्कॉन जोधपुर की ओर से श्रीश्री राधागोविन्दजी मंदिर में नित्यानंद कथा महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। कथा के पहले दिन कथावाचक भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज ने बलराम व नित्यानंद तत्व विषय वस्तु पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि संसार में भगवान हर युग में युग धर्म स्थापना के लिए आते है। कलयुग में केवल भगवान नाम ही आधार है। कलयुग केवल नाम आधार, समर समर नर उतराई पारा। उन्होंने बताया कि हम सभी सुखी होना चाहते है परन्तु स्वयं सुख प्राप्ति करने के रास्तों से भटक रहे हैं । यदि भगवान को प्रसन्न कर दिया जाए तो मनुष्य स्वयं प्रसन्न हो जाएगा । उन्होंने बताया कि साधु का सबसे बड़ा दुख है भगवान की कथा से वंचित हो जाना । हर युग में भगवान अलग-अलग अवतार में आते है तो भगवान के सवांश अवतार भगवान बलराम उनकी सहायता करने आते है । त्रेतायुग में भगवान राम की सहायता करने भगवान लक्ष्मण आए, द्वापर युग में भगवान कृष्ण की सहायता करने बलराम आए व कलयुग में भगवान चैतन्य महाप्रभु की सहायता करने भगवान नित्यानंद आए । इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष सुंदरलाल प्रभु ने बताया कि मंदिर में 14 फ रवरी को नित्यानंद त्रयोदशी का आयोजन होगा।

-------------------

13 वर्षीय मुमुक्षु भव्य का अभिनन्दन
जोधपुर।
बेलगांव निवासी मुमुक्षु भव्यकुमार गांधी पुत्र श्रेयांसकुमार गांधी आगामी 7 मई को अहमदाबाद में जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। मुमुक्षु भव्य के शनिवार को जोधपुर आगमन पर पावटा स्थित सिंघवी भवन में उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण जैन समाज ने मुमुक्षु भव्य व उनके परिवार को अभिनन्दन व बहुमान किया। इससे पहले भव्य का वरघोड़ा निकाला गया।
--