30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर की ६ हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, विशाल स्क्रीन पर देखा सीधा प्रसारण

उदयपुर से प्रधानमंत्री की सभा का आज सीधा प्रसारण उम्मेद स्टेडियम में विशाल स्क्रीन पर

2 min read
Google source verification
inauguration of road projects in jodhpur

PM Modi visit, road development projects, road projects in jodhpur, Jodhpur

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उदयपुर के खेलगांव में 27 हजार करोड़ की 9500 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें जोधपुर जिले की बर-बिलाड़ा-जोधपुर फ ोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम भी शामिल है। प्रधानमंत्री की सभा का जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सुबह 11.30 बजे से विशाल स्क्रीन पर लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी।

जानकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में सड़कों के जाल की नई तस्वीर प्रस्तुत करते हुए लगभग 27 हजार करोड़ लागत की 9500 सड़क परिजयोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने बताया कि स्टेडियम में सभा का सीधा प्रसारण देखने के लिए विशाल डोम में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। सभा में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा देहात व शहर के पदाधिकारी, सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों व प्रकल्प के प्रदेश व स्थानीय कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

जोधपुर को मिली विशेष सौगात

जानकारों ने बताया कि करीब 1100 करोड़ के बर-बिलाड़ा-जोधपुर फ ोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग शिलान्यास के अलावा फ लोदी लोहावट विधानसभा क्षेत्र में लेट्रल रोड के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। भारत माला परियोजना के तहत जोधपुर संसदीय क्षेत्र में छह सड़कों के लिए भी डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है। उदयपुर में प्रधानमंत्री की ओर से बाप-रामदेवरा और पोकरण-फ तेहगढ़ सहित कई राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के लिए जोधपुर संसदीय क्षेत्र में करीब 6 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

जोधपुर जिले में प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत ५०० करोड़ की लागत से प्रस्तावित 330 सड़कों का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास किया। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में पोकरण से फतेहगढ़ को जोडऩे वाली व नाचना से रामदेवरा होते हुए वाया फलसूंड अपटू बाड़मेर-चवा तक, कानसिंह की सीड़ से जाम्भा और शैतानसिंह नगर लोहावट मेगा हाइवे सहित नेशनल हाईवे की फंडिंग से करीब ६ हजार करोड़ की परियोजना का भी प्रधानमंत्री की सभा के दौरान लोकार्पण किया गया।







ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग