23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकाबपोश लुटेरों ने किराणा व्यवसायी से 1.85 लाख लूटे

फलोदी शहर के नागौर रोड क्षेत्र में गुरुवार रात बोलेरो में सवार होकर आए नकाबपोश लुटेरों ने एक किराणा व्यवसायी से मारपीट कर 1.85 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Jul 22, 2016

Incidents of robbery

Incidents of robbery

शहर के नागौर रोड क्षेत्र में गुरुवार रात बोलेरो में सवार होकर आए नकाबपोश लुटेरों ने एक किराणा व्यवसायी से मारपीट कर 1.85 लाख रुपए लूट लिए तथा फरार हो गए। वारदात में घायल दुकानदार को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तथा वारदात के बारे में जानकारी ली। लूट की वारदात के बाद चिकित्सालय में काफी लोग एकत्रित हो गए।

पुलिस उप अधीक्षक शायरसिंह ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार मांगीलाल(33) पुत्र चन्द्रमल शर्मा नागौर रोड स्थित अपनी एम.आर. किराणा स्टोर दुकान बंद कर रहे थे। इस दौरान बोलेरो में सवार होकर 4 नकाबपोश लुटरों ने व्यवसायी के साथ मारपीट कर दी।

इस दौरान बीच बचाव में पड़ोसी आए तो उनके साथ भी लुटेरों ने मारपीट की। मारपीट के बाद लुटेरे व्यवसायी के हाथ से दुकान का बैग छीनकर नागौर चौराहे की तरफ फरार हो गए। जिसमें 1.85 लाख नकदी रखे थे। मारपीट में घायल व्यवसायी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवायाा।

वारदात की सूचना पर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह व उप अधीक्षक ने चिकित्सालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली। अब पुलिस द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। जिसमें लुटेरों की जानकारी मिलने की संभावना है। (निसं)

ये भी पढ़ें

image