
सामाजिक सुरक्षा में बढ़ रही पुलिस की भूमिका
- पुलिस विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
जोधपुर. पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के सामाजिक सुरक्षा एवं लैंगिक अध्यययन केंद्र द्वारा सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं कानून विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा केंद्र प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विवि कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस की सामाजिक सुरक्षा में भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस को समाज के विभिन्न पहलुओं व आयामों से अवगत होने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न आयामों का जिक्र भी किया। केंद्र के उपनिदेशक व सहायक आचार्य डॉ मिथिलेश नारायण भट्ट ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य और रूपरेखा बताई। प्रशिक्षण के पहले दिन सामाजिक सुरक्षा, वृद्धजनों से जुड़े अपराध और कानून, कम्युनिटी पुलिसिंग जैसे विषयों पर डॉ स्वीकार लामा और डॉ शीतल मखीजा ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में 35 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
Published on:
08 Feb 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
