31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड नहीं बन पा रहे भारत के खाद्य पदार्थ

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification
Video- अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड नहीं बन पा रहे भारत के खाद्य पदार्थ

Video- अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड नहीं बन पा रहे भारत के खाद्य पदार्थ

जोधपुर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह विडम्बना है कि हमारे देश की खाद्य प्रसंस्करण कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड नहीं बन पा रही है । इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इस बार केन्द्रीय बजट में 1022 करोड़ का विशेष प्रावधान किया गया है टीएलआईसी स्किम में और 135 प्रतिशत हमारे मंत्रालय का बजट बढ़ाया है।

पटेल ने कहा कि इसके तहत कोई भी ब्रांड यदि विदेश में अपनी पहचान बनाना चाहता है तो उसको केन्द्र सरकार आधी राशि देगी और बाकी आधी राशि उसे खुद लगानी होगी। दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए पटेल ने इससे पहले शुक्रवार को जल भागीरथी फाउंडेशन की ओर से नदियों पर आयोजित सेमीनार में हिस्सा लिया था । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता है कि आपदा में अवसर देखा और सप्लाई चेन को मजबूत किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति अभियान में 5 हजार किमी सड़क, 2 हजार किमी नई रेलवे लाइन, 948 नए हवाई मार्ग को चिह्नित किया जाएगा।

जल जीवन में राजस्थान पीछे
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन में राजस्थान काफी पीछे हैं। यहां के मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत यदि सरकार पर आरोप लगाते हैं तो पहले उनको योजनाओं में अपनी सरकार की परफॉर्मेंस सुधारनी चाहिए।

एलिवेटेड रोड पर नहीं दिया जवाब
एलिवेटेड रोड पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि यह आपको स्थानीय स्तर पर सवाल करना चाहिए। इसके बाद प्रेस वार्ता से उठ गए।

Story Loader