7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motivational: पहले मजदूरी कर चलाते थे घर, आज 3 सगे भाइयों ने कर दिया कमाल, भारतीय सेना में दे रहे सेवा

Story Of Indian Army Brothers: परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से मजदूरी के साथ साथ तीनों भाइयों ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कमाल कर दिया।

2 min read
Google source verification

देणोक. निबों का तालाब गांव के तीन भाई भारतीय सेना में।

Real Life Inspirational Story: कुछ करने की इच्छा के साथ साथ उसको पाने का जोश हो तो दुनिया में कुछ भी हासिल किया जा सकता हैं। ऐसा ही एक उदाहरण क्षेत्र के निबों का तालाब निवासी तीन भाईयों में देखने को मिला।गांव के जोगेंद्र सिंह, रावल सिंह और नेम सिंह तीनों सगे भाई हैं और तीन वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ऐसे की तैयारी

परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से मजदूरी के साथ साथ तीनों भाइयों ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। बड़े भाई जोगेंद्र सिंह ने गांव से 11वीं पास करके जोधपुर में 12वीं की पढ़ाई करने के साथ जोधपुर में काम किया। फिजिकल फिटनेस के लिए जसवंत कैंपस में सुबह शाम दौड़ लगाई। फिर खुद का आर्मी में चयन होने के बाद अपने भाइयों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें सुबह 4 बजे उठकर श्री मेहोजी स्टेडियम में दौड़ लगाई।

यह भी पढ़ें : Motivational story: इस कारण दोनों भाइयों को मिल गई सीधे सरकारी नौकरी, अब एक भाई रेलवे में तो दूसरा बैंक में करता है काम

बड़े भाई जोगेन्द्र का 2016 में आर्मी में चयन हो गया। इसके बाद रावलसिंह और नेम सिंह का 2023 में आर्मी में चयन हुआ। ऐसे में तीन सगे भाई भारतीय सेवा में वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में जोगेन्द्र कीपोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में, रावलसिंह की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में और नेम सिंह जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा है। पिता नाहर सिंह ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बाद भी तीनों बेटों ने घर में आर्थिक रूप से मदद की और आज नाम रोशन करते हुए भारत माता की सेवा में लगे हुए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra