
क्वारेंटाइन किए गए लोगों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
जोधपुर. शहर के भीतरी क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन किए गए मरीजों की जांच करने और जूनी मंडी डिस्पेंसरी में सैंपलिंग व वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बुधवार को दुपहिया वाहन पर बैठकर क्षेत्र का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त उत्तर तोमर ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सेंपलिंग, टेस्टिंग और क्वारेंटाइन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है, उसके निकटतम संपर्क में आने वालों की सेम्पलिंग अधिक से अधिक करवाई जा रही है। साथ ही पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है। तोमर ने कहा कि क्षेत्र में जो भी होम क्वारेंटाइन है, उनकी प्रतिदिन दो बार मोनिटरिंग हो रही है और जहां कहीं भी होम क्वारेंटाइन नियमों की अवहेलना पाई जाती है उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। आयुक्त तोमर ने शहरवासियों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन की पालना करें, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग रखें ताकि लगातार खतरनाक हो रही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।
Published on:
14 Apr 2021 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
