21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोफेशनल हाइट्स के लिए नया डेस्टिनेशन बन रहा इंस्टा हैशटेग

अब फोटो-वीडियो पोस्ट वाला टाइमपास प्लेटफार्म ही नहीं रह गया इंस्टाग्राम

2 min read
Google source verification
प्रोफेशनल हाइट्स के लिए नया डेस्टिनेशन बन रहा इंस्टा हैशटेग

प्रोफेशनल हाइट्स के लिए नया डेस्टिनेशन बन रहा इंस्टा हैशटेग

अविनाश केवलिया

जोधपुर. फेसबुक के प्रति युवाओं का रुझान कम हुआ तो इंस्टाग्राम ने अपनी पकड़ बना ली। आज से कुछ समय पहले तक इंस्टा को सिर्फ टाइम पास और एक फोटो-वीडियो पोस्टिंग प्लेटफार्म के रूप में ही देखा जाता था, लेकिन अब पिछले दो-तीन साल में इसका प्रोफेशनल यूज काफी बढ़ गया है। आश्चर्यजनक रूप से इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

जोधपुर से जुड़े हेशटेग भी यूजफुल
जोधपुर, जोधपुरी, जोधपुराइटस, ब्लूसिटी जोधपुर, मारवाड़, मेहरानगढ़, जोधपुर डायरीज, सनसिटी जैसे कुछ हैशटेग का उपयोग कर अच्छा रेस्पॉन्स लिया जा सकता है। इन सभी हैशटेग में 3 लाख से 30 लाख तक पोस्ट हो रखी है।

पहले आइजीटीवी वीडियो और अब रील्स

इंस्टा पर पोस्ट व स्टोरी के साथ कुछ समय पहले आइजीटीवी वीडियो का क्रेज व रेस्पान्ॅस काफी अच्छा मिल रहा था। अब चलन इंस्टा रील का है। यूथ इसका भी काफी यूज कर रहे हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि प्रोफेशनल लाइफ को बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड को एक ही थीम पर आगे बढ़ाते हैं तो इंस्टा पर आपके ब्रांड के प्रति लोगों का क्रेज भी बढ़ जाता है।
हर प्रोफेशन का प्रमोशन

फैशन से लेकर फोटोग्राफी, फूड से लेकर गारमेंटस, ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर कॉरियोग्राफी या कोई नई एजेंसी ही क्यों न लें, सभी का प्रमोशन इंस्टाग्राम पर पूरी तरह से किया जा रहा है।

एंटरप्रोन्योर को रेस्पॉन्स
प्रशांत दीक्षित एक यूथ एन्टरप्रेन्योर है। वे कई मायनों में सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो करने वालों की संख्या भी अच्छी है। अपने एयर प्योरिफायर व अन्य प्रोडक्ट भी इस पर अच्छे से डिस्प्ले कर रेस्पॉन्स लेते हैं।

कॉरियोग्राफर की कला
वर्षा भाटी एक कॉरियोग्राफर है और यह उनका पैशन है। अपने डांस मूव्स और टेक्निक को लगातार इंस्टा पर डालती हैं। इसका काफी पॉजीटिव रेस्पॉस मिलता है। वर्षा बताती हैं कि पिछले कुछ समय में इंस्टा टाइम पास का साधन न होकर, प्रोफेशनल प्रमोशन का जरिया बना है।

फोटोग्राफी का पैशन

मेहुल अरोड़ा एक व्यापारिक परिवार से है, लेकिन फोटोग्राफी इनका पैशन है। पहाड़ों व नेचर की फोटोग्राफी क्लिक करते हैं। लगातार सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और अच्छा रेस्पॉन्स ले रहे हैं। मेहुल बताते हैं कि यह एक अच्छा व स्वतंत्र मंच है अपनी कला दिखाने का।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग