
चैनपुरा स्टेडियम में स्वीमिंग पूल के संचालन के लिए क्रीड़ा परिषद व शिक्षा विभाग के बीच होगा एमओयू
जोधपुर। जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सीमा कविया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने जिला क्रीड़ा परिषद जोधपुर का संविधान बनाकर उसे रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत कराने के निर्देश दिए। बैठक में चैनपुरा स्टेडियम में जेडीए व परिषद द्वारा स्वीकृत राशि से तरणताल बनाया जा रहा है, इसके लिए परिषद व शिक्षा विभाग के मध्य तरणताल संचालन का एमओयू किया जाएगा। बैठक में प्रशिक्षु आइएएस ललित गोयल भी उपस्थित थे।
यह भी हुए निर्णय
बैठक में पे एण्ड प्ले योजना के तहत प्राप्त राशि से जिला कलक्टर द्वारा गठित समिति के माध्यम से खेल उपकरण व प्रशिक्षक लगाए जाने की सहमति दी गई। चैनपुरा स्टेडियम में अतिरिक्त खेल सामग्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम स्थानान्तरित करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा एक समिति का गठन कर निर्णय लेने व उम्मेद स्टेडियम में टेबल टेनिस खिलाडिय़ों के शुल्क, प्रतियोगिता के लिए इंडोर मैदान व अन्य संस्थाओं के अनुसार दर निर्धारण करने के लिए जिला खेल अधिकारी गोविन्दसिंह परिहार को निर्देश दिए गए। बैठक में आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक केके सिंघल, जितेन्द्र चौहान, संयुक्त निदेशक प्रेमचन्द संाखला, जिला शिक्षाधिकारी भल्लूराम खींचड़, खेल अधिकारी चैनपुरा उमा दाधीच आदि समिति सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
05 Dec 2020 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
