6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में सघन तलाशी, बंदी से अफीम जब्त

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
 जेल में सघन तलाशी, बंदी से अफीम जब्त

जेल में सघन तलाशी, बंदी से अफीम जब्त

जोधपुर.जोधपुर सेन्ट्रल जेल की तलाशी के दौरान रविवार को एक बंदी के पास अफीम जब्त की गई। रातानाडा थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि बंदियों के पास मोबाइल व अन्य निषेध सामग्री होने की आशंका के चलते पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देशन पर जेल की सघन जांच की गई। जेल प्रशासन के साथ दो-तीन घंटे चली तलाशी के दौरान हर बैरिक व वार्ड में बंदियों की तलाशी ली गई। हत्या के आरोप में जेल में बंद बिलाड़ा थानान्तर्गत सांबडि़या गांव निवासी करणदीपसिंह के कब्जे से १४ ग्राम अफीम जब्त की गई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

चौबीस थानों में थानाधिकारियों के नेतृत्व में सघन जांच
जोधपुर. बदमाशों की धरपकड़ व कोविड-१९ के दिशा निर्देशों की पालना के लिए जोधपुर में रविवार शाम पांच से सात बजे तक ए श्रेणी की नाकाबंदी में ६४५ चालान बनाए गए।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि शहर में शाम पांच से सात बजे तक थानाधिकारियों के नेतृत्व में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई। प्रत्येक थाना क्षेत्र में हथियारबंद नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान एमवी एक्ट की धारा २०७ में ११, बिना नम्बर के तीन, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी के दस और बिना हेलमेट के ३२४ चालान बनाए गए। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के २३०, बिना मास्क के ६७ चालान भी किए गए।