जोधपुर।
भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) (IPS) की अधिकारी डॉ अमृता दुहन ने (IPS Dr Amrita Duhan) बुधवार को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) का कार्यभार संभाल लिया। वे एमबीबीएस व एमडी भी कर चुकी हैं।(IPS and DCP also MBBS & MD)
कार्य ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में डीसीपी डॉ दुहन ने कहा कि जिले में लॉ एण्ड ऑर्डर व शांति व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। आमजन से सीधा सम्पर्क स्थापित करने के साथ ही पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने की कोशिश की जाएगी। अपराधियों में पुलिस के प्रति भय हो और अपराध पर अधिक से अधिक अंकुल लगाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने जो प्राथमिकताएं तय की हैं उन पर भी फोकस किया जाएगा। अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि कोई भी तरह का अपराध हो उस पर अंकुश के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। आमजन में पुलिस का इकबाल बुलंद रखने की पूरी कोशिश रहेगी।
नवनियुक्त डीसीपी डॉ दुहन ने पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और फिर पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर पी रामजी से मुलाकात की। साथ ही कमिश्नरेट के पूर्वी जिले के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक लेकर अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
एमबीबीएस एमडी डिग्री होल्डर हैं डीसीपी
वर्ष 2016 बैच की आइपीएस अधिकारी डॉ दुहन मूलत: हरियाणा की हैं। वे एमबीबीएस (एमडी), डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड की डिग्री होल्डर हैं। इससे पहले वे एसपी प्रतापगढ़ रह चुकी हैं। साथ ही वे दो बार डीसीपी (यातायात) जयपुर, डीसीपी (मुख्यालय) (अपराध) जयपुर और एसडीआरएफ की कमाण्डेंट भी रही हैं।