6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में इटली की युवती से छेड़छाड़, टॉयलेट में बंद होकर छुपी

- पर्यटक ने ट्वीट कर पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया, फिर री-ट्वीट कर गलत फहमी बता दी

2 min read
Google source verification
ट्रेन में इटली की युवती से छेड़छाड़, टॉयलेट में बंद होकर छुपी

ट्रेन में इटली की युवती से छेड़छाड़, टॉयलेट में बंद होकर छुपी

जोधपुर।
रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में जोधपुर से जैसलमेर जा रही इटली की युवती से बीच रास्ते में कोच अटेंडेंट ने अभद्रता की। घबराई युवती ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया, लेकिन अटेंडेंट जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। युवती ने दोस्तों को फोन कर आरपीएफ व जीआरपी बुलाई। फलोदी में ट्रेन रोककर अटेंडेंट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि इटली की युवती ट्रेन में जैसलमेर जा रही थी। एसी कोच में उसे अटेंडेंट के अभद्रता करने का अंदेशा हुआ। उसने ट्वीट कर छेड़छाड़ की जानकारी दी। जीआरपी व आरपीएफ के जवान एसी कोच पहुंचे और अटेंडेंट को पकड़ लिया। दोस्तों ने अटेंडेंट से मारपीट भी की।
ट्रेन के फलोदी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अटेंडेंट को नीचे उतारकर चौकी ले जाया गया, जहां नैनीताल निवासी श्रीबंगाली गुप्ता को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे पाबंद कर जमानत पर छोड़ा गया।
टॉयलेट में बंद किया, फिर खोलने का प्रयास
एसी कोच में यात्रा के दौरान अकेली देख अटेंडेंट ने अभद्रता की। जिससे इटली की युवती डर गई और कोच के टॉयलेट में चली गई और दरवाजा बंद करने लगी। अटेंडेंट भी पीछे-पीछे पहुंचा और दरवाजा जबरन खोलने का प्रयास किया। युवती ने किसी तरह दरवाजा बंद किया। फिर दूसरे कोच में सवार अपने दोस्तों को सूचना दी। उन्होंने आरपीएफ व जीआरपी को अवगत कराया। सभी कोच में पहुंचे और टॉयलेट से युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे फलोदी स्टेशन उतारा गया, जहां से फिर सुरक्षित जैसलमेर भेजा गया।
ट्वीट कर कहा, फॉर्च्यूनेटली कॉल्ड फ्रेंड एंड सेव्ड मी
इटली की युवती ने जैसलमेर पहुंचकर एक ट्वीट में लिखा कि वो ट्रेन में जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी। कोच में अकेले देख एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। वह टॉयलेट में छुप गई तो उस व्यक्ति ने कई बार दरवाजा खोलने की कोशिश की। फॉर्च्यूनेटली उसने दोस्तों को कॉल किया जिन्होंने उसे बचाया। बाद में युवती ने री-ट्वीट कर अभद्रता के संबंध में गलती फहमी होने की जानकारी दी। उसने लिखित में दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है।