
जैन पयुर्षण महापर्व आज से
जोधपुर. त्याग, तप एवं क्षमा के परिचायक जैन धर्म के आठ दिवसीय पर्व पर्युषण की आराधना शुक्रवार से आरंभ हो जाएगी। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ की ओर से साध्वी दर्शनरेखा व साध्वी पुष्पाश्री के सानिध्य में खेरादियों का बास स्थित धर्म क्रिया भवन में पर्व के प्रथम दिन सुबह 9 बजे से तप आराधना की जाएगी। चिंतामणी पाŸवनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर गुरों का तालाब में पर्युषण महापर्व की आराधना शुक्रवार से कोविड गाइड लाइन की पालना के साथ आरंभ होगी। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ का पर्युषण महापर्व 4 सितम्बर से मनाया जाएगा। जैन मुनि तत्वरूचि 'तरूणÓ के सान्निध्य में ओसवाल कम्युनिटी हॉल, सरदारपुरा में एवं साध्वी पुण्यप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, अमरनगर पाल रोड में पर्युषण महापर्व के दौरान खाद्य संयम, स्वाध्याय, सामायिक, वाणी संयम, अणुव्रत चेतना, जप, ध्यान दिवस के आयोजन होंगे। सभाध्यक्ष माणकचन्द तातेड़ ने बताया कि शाम के कार्यक्रमों में सामूहिक प्रतिक्रमण व प्रवचन होगा। साध्वी कुसुमप्रज्ञा व साध्वी हंसप्रज्ञा के सानिध्य में पावटा बी रोड स्थित नीलकमल भवन में शनिवार से पर्युषण महापर्व की आराधना की जाएगी। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मितेश जैन ने बताया की 4 सितंबर से 10 सितंबर तक पर्युषण पर्व व 11 सितंबर को संवत्सरी मनाई जाएगी।
Published on:
03 Sept 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
