
जेडीए दस्ते ने सडक़ मार्गाधिकार से हटाए अतिक्रमण
जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा शुक्रवार को झालामण्ड़ चौराहें से बीआरओ बाईपास तक जाने वाली मुख्य सडक़ के दोनों ओर सडक़ सीमा एवं फुटपाथ में आने वाले अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण कमर चौधरी के निर्देशानुसार नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनियों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सडक़ मार्गाधिकार के अतिक्रमणों तथा विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त पूर्व अनिल पूनिया के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा झालामण्ड़ चौराहें बीआरओ बाईपास तक जाने वाली मुख्य सडक़ का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान अतिक्रर्मियों द्वारा सडक़ भाग एवं फुटपाथ पर गन्ने के ज्यूस की मशीनें, लौहे की जाली के केबिन, छप्परे, साईन बोर्ड, लकड़ी व लौहे की टेबलें, सब्ली के लौहे स्टेण्ड़, बलियों व केनवास से निर्मित दुकानें, स्टील की टंकियां, अस्थाई दुकानें, इत्यादि से विभिन्न अस्थायी अतिक्रमण किए हुए थे। दस्ते द्वारा व्यापारियों से समझाईश करते हुए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाते हुए अतिरिक्त सामान जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए सडक़ सीमा एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया तथा उपस्थित व्यापारियों व अतिक्रर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ भाग अथवा फुटपाथ पर किसी प्रकार का सामान नहीं रखें एवं अतिक्रमण नहीं करें।
प्राधिकरण दस्ते द्वारा उपायुक्त पूर्व के ही निर्देशानुसार ग्राम बासनी बेंदा खसरा संख्या 61/9 का मौका निरीक्षण किया गया। सरदारसमन्द रोड़ ग्राम बासनी बेंदा खसरा संख्या 61/9 रकबा 5 बीस्वा समर्पण रास्ते की भूमि पर 15 गुणा 30 फीट व 5 फीट गहरी खाई खोदकर देशी बबूल की बाड़ एवं धोरा पाली कर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा जेसीबी की सहायता से उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाते हुए अवरूद्ध मार्ग को खोला जाकर आवागमन सुचारू किया गया। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि सरकारी रास्ते पर किसी प्रकार का अतिक्रमण एवं मार्गाधिकार को अवरूद्ध नही करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पूर्व अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक पूर्व अर्जुन सिंह, पटवारी पूर्व किशोर सिंह, सुनील प्रसाद मय जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।
Published on:
09 Apr 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
