
गहनों से भरा बैग चुराने वाली गैंग ने वारदात के लिए किराए पर लिया था कमरा, उड़ीसा से आए थे आरोपी
जोधपुर. बासनी थानान्तर्गत मधुबन हाउसिंग बोर्ड में दुकान के बाहर खड़ी ज्वैलर की कार की डिक्की से आभूषण से भरे दो बैग चोरी करने वाली उड़ीसा के गंजाम जिले की गैंग झालामण्ड चौराहे के पास किराए का कमरा लेकर रुकी थी।
थानाधिकारी सुनील चारण के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार उड़ीसा में गंजाम जिले केकरेतली निवासी दास रबि (29) पुत्र दास परमेश्वर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजने के निर्देश दिए गए। उसके तीन अन्य साथियों का पता नहीं चल पाया।
पूछताछ में पता लगा कि वारदात से पहले रैकी करने के लिए वो झालामण्ड चौराहे के पास किराए पर कमरा लेकर रुके थे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से आभूषणों के खाली बॉक्स बरामद हुए। इन बक्सों में कार की डिक्की से चुराए गए सोने-चांदी के जेवर रखे थे। आरोपियों ने जेवर निकाले और खाली बॉक्स वहीं फेंककर चंपत हो गए थे। पुलिस ने दास रबि के साथ वारदात स्थल की तस्दीक की।
गौरतलब है कि गत एक जून को मातेश्वरी ज्वैलर्स के बाहर खड़ी कार की डिक्की से आधा किलो सोना व आठ किलो चांदी के आभूषण से भरे दो बैग चोरी हो गए थे। पुलिस ने उड़ीसा के गंजाम जिले से दास रबि को पकड़ा था। जबकि उसके साथ शामिल तीन युवक पकड़ में नहीं आ पाए थे।
Published on:
28 Jun 2019 01:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
