JNVU: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी सहित 3 विद्यार्थी सस्पेंड
जोधपुरPublished: Jul 30, 2021 08:50:04 pm
jnvu news
- फीस में राहत की मांग को लेकर प्रदर्शन करना महंगा पड़ा
- लोक सेवकों को ड्यूटी करने से रोकने का आरोप, अनिश्चितकाल के लिए किया सस्पेंड


JNVU: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी सहित 3 विद्यार्थी सस्पेंड
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने निर्दलीय रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी (एमए राजस्थानी तृतीय सेमेस्टर), बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा टिवंकल कंवर और एमए राजस्थानी प्रथम सेमेस्टर के छात्र चिराग सिंह भाटी को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया। इन तीनों पर विवि ने गुरुवार को हुई शुल्क बढ़ोतरी कमेटी की बैठक में अनधिकृत तौर पर प्रवेश कर लोक सेवकों को उनके कत्र्तव्य पालन करने से रोकने का आरोप लगाया है, जबकि कमेटी के सदस्यों ने छात्रों से ज्ञापन लेकर उस पर सकारात्मक तौर पर विचार करने और कुलपति से उनकी समस्याएं अवगत कराने का आश्वासन देते हुए हस्ताक्षर किए थे। छात्रों के निलंबन के आदेश चीफ प्रोक्टर डॉ सुरेश सांखला ने जारी किए।
गौरतलब है कि भाटी के नेतृत्व में गुरुवार सुबह सौ से अधिक छात्रों ने शुल्क बढ़ोतरी व उसमें राहत देने की मांग को लेकर विवि में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कुलपति व कुलसचिव दोनों केंद्रीय कार्यालय में नहीं थे। कमेटी की बैठक में छात्रों ने प्रवेश करके अपनी समस्याएं बताई और चले गए थे।