
JNVU की तीसरी वरियता सूची जारी
- 7 दिन के भीतर जमा करवाना होगा शुल्क
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की तृतीय वरीयता सूची जारी कर दी है। कट ऑफ सूची में शामिल विद्यार्थियों को 10 नवम्बर तक संकाय में शैक्षणिक दस्तावेज व आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी। शुल्क जमा कराने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। उसके बाद विलम्ब शुल्क सहित शुल्क जमा कराने के लिए तीन दिन का समय और दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के पहली व द्वितीय कट ऑफ सूची में फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि निकलने के बाद अब रिक्त सीटों पर विश्वविद्यालय ने तीसरी वरीयता सूची निकाली है। दस्तावेजों की जांच के बाद विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को वेबसाइट पर फीस जमा का ऑप्शन उपलब्ध करवाया जाएगा।
जेएनवीयू के परीक्षा परिणाम घोषित
जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने बुधवार को विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। विश्वविद्यालय ने बीई सिविल इंजीनियरिंग पूरक परीक्षा-2019, बीई ट्रिपल ई सीबीसीएस सेमेस्टर आठवां मुख्य परीक्षा-2020, बीई मैकेनिकल पूरक परीक्षा-2019, बी.आर्क अंतिम वर्ष परीक्षा-2020 के परिणाम घोषित किए। ये परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Published on:
04 Nov 2020 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
