
jnvu student union election: आखिर जोधा माने, अध्यक्ष पद के लिए अब त्रिकोणीय मुकाबला
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई। निर्दलीय प्रत्याशी मोती सिंह जोधा सहित अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी अभिमन्यु सारण, अरुण भाकर, लीला, मंजू चौधरी ने नाम वापस ले लिए। अब मैदान में एबीवीपी के राजवीर सिंह बांता, एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी और एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मोती सिंह जोधा के नाम वापस लेने से एबीवीपी और एसएफआई को सांस में सांस आई। विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को चुनाव होंगे। इसके अगले दिन मतगणना होगी।
पहचान पत्र संकाय से मिलेंगे 25 तक, बाद में डाउनलोड कर सकेंगे
जेएनवीयू मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. संगीता लूंकड़ ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदाताओं को परिचय पत्र 25 अगस्त शाम 5 बजे तक संबंधित संकाय में मिलेंगे। इसके बाद छात्र अपना परिचय पत्र विवि की वेबसाइट पर अपने आईडी एवं पासवर्ड से डाउनलोड कर सकेंगे।
एपेक्स पद के प्रत्याशी
1 अध्यक्ष- अरविंद सिंह भाटी, हरेंद्र चौधरी, राजवीर सिंह बांता
2 उपाध्यक्ष- अक्षय मेघवाल, जयसिंह, निधि राजपुरोहित, ओमाराम देवासी, ओमा राम, प्रशांत शर्मा, सोमराज, सूर्य प्रकाश
3 महासचिव- जितेंद्र देवड़ा, नरेंद्र विश्नोई, वत्सल परिहार
4 संयुक्त महासचिव- बाबूलाल, चिराग सिंह भाटी, दिनेश पंवार, मनोज प्रजापत, मुकेश, पुखराज विश्नोई
5 शोध प्रतिनिधि- कुंदन कंवर, सुनील खती, यशस्वी इनाणियां
केएन कॉलेज में एपेक्स पद के प्रत्याशी
1 कॉलेज अध्यक्ष- कोमल कंवर, संतोष, सोनिया
2 कॉलेज उपाध्यक्ष- पायल राठौड़, सविता, सोनू राठौड़
3 कॉलेज महासचिव- नीलू पटेल, निकिता राठी, तनु कछवाह
4 कॉलेज संयुक्त महासचिव- भगवती देवड़ा, गुड्डी, करीना, कुंती वागड़िया
-----------------------
सांयकालीन अध्यक्ष संस्थान में एपेक्स पद के प्रत्याशी
1 संस्थान अध्यक्ष- अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह
2 संस्थान उपाध्यक्ष- छैल सिंह, रावल सिंह
3 संस्थान महासचिव- अजीत सिंह, बलवीर सिंह, जय सिंह राठौड़, जितेंद्र कुमार
4 संस्थान संयुक्त महासचिव- केसर सिंह, मोती सिंह, रोहित कुमार
तीनों पार्टियों के जेएनवीयू में पैनल
संगठन -------- अध्यक्ष----- वरिष्ठ उपाध्यक्ष ----- महासचिव----- संयुक्त महासचिव
एबीवीपी ------- राजवीर सिंह-----निधि राजपुरोहित-----वत्सल परिहार----- मुकेश बिश्नोई
एनएसयूआई----- हरेंद्र चौधरी- अक्षय मेघवाल ----- जितेंद्र देवड़ा ----- पुखराज बिश्नोई
एसएफआई ----- अरविंद सिंह - ओमाराम ----- नरेंद्र विश्नोई ----- मनोज प्रजापत
एमबीएम विवि में एपेक्स पदों के प्रत्याशी
1 अध्यक्ष पद के लिए- मानवेंद्र सिंह, मनीष कुमार मीणा, हेमंत चौधरी, महेंद्र चौधरी, घनश्याम सिंह, चंद्रांशु खिडिय़ा
2 उपाध्यक्ष पद के लिए- दिव्यांशु सांमरिया, वीरेंद्र सिंह
3 महासचिव पद के लिए- परमजीत सिंह, दिव्यांश जाटोलिया, आयुष गहलोत, लक्षिता शर्मा
4 संयुक्त महासचिव पद- उदिता छकड़ा, नेहा सोनी, रानू प्रतिहार
-----------------------
राजकीय महाविद्यालय जोधपुर के प्रत्याशी
1 अध्यक्ष -भूपेंद्र सिंह, बाबू देवी करनाराम, करनाराम
2 उपाध्यक्ष - छगनाराम, प्रमोद वैष्णव, हिमांशु राजपुरोहित
3 महासचिव- रेखा पटेल, मनीष विश्नोई, कैलाश सोलंकी
4 संयुक्त महासचिव- दिव्यांशु सोलंकी, पिंकी, मैना
--------------------
राजकीय महाविद्यालय मगरा पूंजला के प्रत्याशी
1 अध्यक्ष- पूजा परिहार, रवीना भाटी
2 उपाध्यक्ष- दिव्या राठौड़, मनीषा चौधरी
3 महासचिव- खुशी भाटी, प्रियंका मौर्य
4 संयुक्त महासचिव - भावना, राजलक्ष्मी
Published on:
23 Aug 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
