script

जेएनवीयू की शुरू हुई परीक्षाएं, संभाग में 109 परीक्षा केंद्र बनाए

locationजोधपुरPublished: Aug 05, 2021 05:32:29 pm

– सुबह 9 से 12 बजे तक दो पारी में हुई दो परीक्षा

 जेएनवीयू की शुरू हुई परीक्षाएं,  संभाग में 109 परीक्षा केंद्र बनाए

जेएनवीयू की शुरू हुई परीक्षाएं, संभाग में 109 परीक्षा केंद्र बनाए

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई । परीक्षा में जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और बाड़मेर से संबद्ध महाविद्यालयों से कुल 29 हजार 129 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 16 हजार 722 छात्र और 12 हजार 407 छात्राएं शामिल है। परीक्षा में नियमित विद्यार्थियों के अलावा स्वयंपाठी, भूतपूर्व, श्रेणी व प्रतिशत सुधार और पूरक परीक्षार्थी भी शामिल हुए। पहले दिन बीएससी और बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पारियों सुबह ९ से १०.३० और सुबह १०.३० बजे से दोपहर १२ बजे तक हुई। छात्रों को परीक्षा के मध्य अंतराल नहीं मिला। परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इमसें १८ जोधपुर में, १९ जोधपुर ग्रामीण में, १९ पाली में, २७ जालोर में, २२ बाड़मेर में और ४ परीक्षा केंद्र जैसलमेर में है।
आधा पेपर करना होगा, यूनिट की अनिवार्यता नहीं
– प्रश्न पत्र तीन सेक्शन ए, बी व सी में बंटा हुआ है जो पहले छप चुका है।

– छात्रों को सी सेक्शन हल नहीं करना है। इसमें बड़े सवाल होते हैं। इसे हटा दिया गया है।
– ए सेक्शन में एक अथवा दो अंक के १० प्रश्न है। विद्यार्थियों को इसमें ५ सवाल हल करने हैं।
– बी सेक्शन में पांच यूनिट से २-२ प्रश्न आते हैं। इसमें से विद्यार्थियों को केवल ३ प्रश्न करने हैं।
– यूनिट की बाध्यता नहीं है यानी १० सवाल में से कोई भी तीन सवाल कर सकेगा। विद्यार्थी चाहे तो एक ही यूनिट के दो प्रश्न कर सकता है।
– कुल मिलाकर ८ सवाल करने होंगे यानी आधा पेपर हल करना होगा।

किस जिले में कितने परीक्षार्थी
जिला ——- छात्र—– छात्राएं
जोधपुर —-4552 —-3528
पाली —-2581 —- 2218
जालोर —-3790 —-2483
बाड़मेर —-3469 —-2056
जैसलमेर —-512 —-339

ट्रेंडिंग वीडियो