30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू की मुख्य परीक्षाएं शुरू, 48 हजार छात्र दे रहे परीक्षा

- 106 परीक्षा केंद्रों पर हो रही ऑफलाइन परीक्षा- तीन उडऩदस्ते बनाए

2 min read
Google source verification
 जेएनवीयू की मुख्य परीक्षाएं शुरू, 48 हजार छात्र दे रहे परीक्षा

जेएनवीयू की मुख्य परीक्षाएं शुरू, 48 हजार छात्र दे रहे परीक्षा

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं, जिसमें जोधपुर, पाली, जालोर, जैलसमेर और बाड़मेर में 48 हजार 283 छात्र छात्राएं बैठें है। परीक्षा संभाग के 106 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 9 से 1, दोपहर 12 से 2 और तीन से पांच बजे तक तीन पारियों में होगी। परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए तीन उडऩ दस्ते बनाए गए हैं जो औचक निरीक्षण करेंगे।
जेएनवीयू स्नातक और स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर ले रहा है। वैसे 18 सितम्बर से एमबीए और 19 सितम्बर को सीमैट की परीक्षा हुई थी लेकिन बड़ी परीक्षाएं अब शुरू हो रही है। नियमित/स्वयंपाठी/भुतपूर्व/अंक सुधार सभी अन्तिम वर्ष के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। कक्षाओं की विस्तार से प्रश्नपत्रवार समय सारणी वेबसाइट पर है।

किस कक्षा में कितने छात्र
बीए अन्तिम वर्ष में 30738, बीए ऑनर्स अन्तिम वर्ष में 39, बीएससी अन्तिम वर्ष में 5173, बीएससी गृह विज्ञान अन्तिम वर्ष में 11, बीकॉम अन्तिम वर्ष में 4737, एलएलबी अन्तिम वर्ष में 1119, एमए उत्तराद्र्ध में 3301, एमकॉम उत्तराद्र्ध में 1888, बीसीए अन्तिम वर्ष में 509, बीकॉम ऑनर्स अन्तिम वर्ष में 497, बीबीए अन्तिम वर्ष में 212, एमएससी (गणित) उत्तराद्र्ध में 13 और बीए/बीबीए एलएलबी दसवें सेमेस्टर में 46 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

जहां खुद का कॉलेज वहीं परीक्षा केंद्र
संभाग में 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जोधपुर शहर में 16 ,जोधपुर ग्रामीण में 12, पाली जिले में 17, जालोर जिले में 31, जैसलमेर जिले में 5, बाड़मेर जिले में 25 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए छात्र-छात्राओं को उन्हीं के कॉलेज में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। विवि ने सभी परीक्षार्थियों/केन्द्राधीक्षकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग, सामाजिक दूरी आदि की पूर्णत: पालना करने के निर्देश दिए हैं।

जिनके प्रवेश पत्र नहीं, संग्रहण केंद्र पर पहुंचे
परीक्षा नियंत्रक प्रो जैताराम विश्नोई ने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाया है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र मे विषय से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केन्द्र पर जा कर परीक्षा केन्द्र पर मेल द्वारा सूचना भेज सकते हैं क्योंकि यदि किसी परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन में विषय नही भरे है तो प्रवेश पत्र मे भी नही दर्शाए जाएंगे।

एक दिन पहले सेनेटाइज हुआ कॉलेज
परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को केएन कॉलेज में परीक्षा कक्षों का सेनेटाइजेशन किया गया। सभी कक्षों और परिसर में हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव किया गया।

Story Loader