
जेएनवीयू में अब प्राइवेट स्टूडेंट के लिए भी सेमेस्टर सिस्टम
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय JNVU ने स्वयंपाठी (प्राइवेट) छात्र छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति लागू कर दी है। ऐसा करने वाला व्यास विवि प्रदेश का पहला विवि है। प्राइवेट विद्यार्थियाें को भी अब सेमेस्टर सिस्टम के तहत साल में दो बार परीक्षाएं देनी होगी। स्नातक प्रथम वर्ष के दो सेमेस्टर (फर्स्ट ईयर) पूरा करने पर प्रमाण पत्र, चार सेमेस्टर पर डिप्लोमा (सैकेंड ईयर) और छह सेमेस्टर (फाइनल ईयर) पर डिग्री दी जाएगी। प्राइवेट विद्यार्थियाें के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। बिना विलम्ब शुल्क आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवम्बर रखी गई है। कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव ने शिक्षा के वर्तमान परिवेश को प्रासंगिक मानते हुए प्रदेश में सबसे पहले यह शुरूआत की है।
परीक्षार्थियों को बनानी होगी एबीसी-आईडी
परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन भरने से पहले अपनी एबीसी-आईडी बनानी होगी। उसके बाद ही परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाएगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेेमेस्टर के आवेदन नई शिक्षा नीति से ही भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो केआर गेनवा ने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट जेएनवीयू डोट ईडीयू डोट इन पर भर सकेंगे।
यह हुए बदलाव
- पहली बार पढ़ाई बीच में छोड़ने पर विद्यार्थियों को कुछ सुविधाएं दी जा रही है।
- स्नातक के 2 सेमेस्टर पर प्रमाण पत्र, 4 पर डिप्लोमा और 6 सेमेस्टर पर डिग्री मिलेगी।
- स्नातकोत्तर के 2 सेमेस्टर पर डिप्लोमा और 4 पर पीजी डिग्री मिलेगी।
- एबीसी आईडी में क्रेडिट स्कोर रहेगा। पढ़ाई बीच में छोड़ने पर आगे के विवि में यह काम आएगा।
- स्नातक के स्वयंपाठी परीक्षार्थी बीए में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, राजस्थानी, संस्कृत, गणित के अलावा बीकॉम में आवेदन कर सकेंगे।
- एमए में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, राजस्थानी, संस्कृत, गणित के अलावा एमएससी गणित में आवेदन होगा।
Published on:
31 Oct 2023 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
