
जेएनवीयू की प्री पीएचडी परीक्षा आज, पहली बार दो प्रश्न पत्र होंगे
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी (एमपीईटी-२०२१) परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जोधपुर में दो परीक्षा केंद्र कमला नेहरु महिला महाविद्यालय और नया परिसर स्थित विज्ञान संकाय को बनाया गया है। पीएचडी की कुल ३४१ सीटें हैं, जिसके लिए ९६३ परीक्षार्थी बैठेंगे।
प्री पीएचडी परीक्षा पहली बार नए ऑर्डिनेंस २०१६ के अनुसार हो रही है। रविवार को होने वाली परीक्षा को दो भागों में विभक्त किया गया है। एक प्रश्न पत्र विषय से संबंधित होगा, जबकि दूसरा रिसर्च मैथेड़ोलॉजी का होगा। दोनों भागों से ५०-५० प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र २०० अंकों का होगा। अब तक केवल संबंधित विषय का ही पेपर होता आया था। परीक्षा सुबह ११ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी।
जेआरएफ व नेट पास को नहीं देनी होगी परीक्षा
नए ऑर्डिनेंस से परीक्षा होने की वजह से रविवार को नेट और जेआरएफ विद्यार्थियों को एमपीईटी नहीं देनी होगी। इन विद्यार्थियों की अलग से मैरिट बनेगी।
एमपीईटी के ५० व पीजी के ५० प्रतिशत अंक
विद्यार्थियों के पीएचडी में प्रवेश के लिए एमपीईटी के ५० प्रतिशत और स्नातकोत्तर के ५० प्रतिशत अंक जुड़ेंगे। जिन विद्यार्थियों के स्नातकोत्तर में कम अंक है, उन्हें एमपीईटी में अधिक अंक लाना होगा ताकि वे दौड़ से बाहर नहीं होवे।
फैक्ट फाइल..
- ९३६ विद्यार्थी परीक्षा देंगे
- ४८८ विद्यार्थी विज्ञान संकाय परीक्षा केंद्र में
- ४७५ केएन कॉलेज परीक्षा केंद्र में
- ३४१ पद के लिए हो रही एमपीईटी
किस संकाय में पीएचडी की कितनी सीटें
संकाय ------------ सीटें
इंजीनियरिंग ------------ ११६
वाणिज्य ------------ ३६
कला ------------ ८६
विज्ञान ------------ १०८
सर्वाधिक पीएचडी सीट वाले विषय
विषय ------------ पीएचडी की सीटें
रसायन विज्ञान ---------- ३४
वनस्पति विज्ञान ----------३३
पी एण्ड आई ---------- २६
भौतिक विज्ञान ----------२४
हिंदी ---------- २४
सबसे कम इन विभागों में हैं सीटें
विषय ------------ पीएचडी की सीटें
गणित --------------- १
राजनीति विज्ञान----------१
पत्रकारिता ------------ २
भ-विज्ञान ------------ २
मनोविज्ञान ------------ ३
दर्शनशास्त्र ------------ ३
‘परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। कोविड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।’
प्रो ज्ञानसिंह शेखावत, समन्वयक, एमपीईटी, जेएनवीयू
Published on:
08 Aug 2021 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
