
JNVU Student Union Election: एपेक्स पदों पर इन छात्र-छात्राओं ने भरा नामांकन, देखें सूची
JNVU Student Union Election: जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में सोमवार को नामांकन का दिन था। एपेक्स पदों के अलावा विभिन्न संकायों में कक्षा प्रतिनिधि और केएन कॉलेज व सांयकालीन अध्ययन संस्थान में स्वयं के एपेक्स पदों के लिए नामांकन भरे गए। एबीवीपी, एनएसयूआइ और एसएफआइ तीनों ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के साथ विशाल नामांकन रैलियां निकाली। चार पहिया और दुपहिया वाहन पर झण्डे व बैनर लहराते हुए प्रत्याशी व समर्थक विवि के शताब्दी पार्क स्थित छात्रसंघ कार्यालय पहुंचे, जहां एपेक्स पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। मंगलवार सुब नाम वापसी होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम नामांकन सूची प्रकाशित की जाएगी। चुनाव 26 अगस्त को होंगे।
एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी ने पाली रोड स्थित तेजा छात्रावास से विवि केंद्रीय कार्यालय तक रैली निकाली। एबीवीपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजवीर सिंह बांता ने रातानाडा स्थित जाट न्याति नोहरा से और एसएफआइ अध्यक्ष पद प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने भाटी चौराहा स्थित हॉस्टल संख्या-3 से रैली निकालकर पहुंचे। रैली में भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए। समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पेम्फलेट हवा में उड़ाते हुए चल रहे थे। हालांकि इस बार नामांकन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
जेएनवीयू एपेक्स पदों के लिए नामांकन
अध्यक्ष- अभिमन्यु सारण, अरुण भाकर, अरविंद सिंह भाटी, हरेंद्र चौधरी, लीला, मंजू, मोती सिंह जोधा तथा राजवीर सिंह बांता।
उपाध्यक्ष- अक्षय मेघवाल, दिनेश कुमार, जयसिंह, निधि राजपुरोहित, ओमाराम देवासी, ओमा राम, प्रशांत शर्मा, सोमराज तथा सूर्य प्रकाश।
महासचिव- जितेंद्र देवड़ा, नरेंद्र विश्नोई, प्रियंका विश्नोई तथा वत्सल परिहार।
संयुक्त महासचिव- बाबूलाल, चिराग सिंह भाटी, दिनेश पंवार, मनोज प्रजापत, मुकेश तथा पुखराज विश्नोई।
शोध प्रतिनिधि- अभिषेक वैष्णव, अरुण राजपुरोहित, बबलू सोलंकी, कुंदन कंवर, सुभाष महिया, सुनील खती तथा यशस्वी इनाणियां।
एमबीएम विवि में 9 छात्र अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
जेएनवीयू से अलग होकर विवि बने एमबीएम में सोमवार में नामांकन प्रक्रिया हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन शांतिपूर्ण रहा।
अध्यक्ष पद के लिए- मानवेंद्र सिंह, मनीष कुमार मीणा, हेमंत चौधरी, राजेश सोलंकी, महेंद्र चौधरी, घनश्याम सिंह, चंद्रांशु खिडिय़ा, मुकेश व महादेव।
उपाध्यक्ष पद के लिए- दिव्यांशु सांमरिया तथा वीरेंद्र सिंह।
महासचिव पद के लिए- परमजीत सिंह, दिव्यांश जाटोलिया, आयुष गहलोत, लक्षिता शर्मा, पुनीत रांकावत
संयुक्त महासचिव पद- उदिता छकड़ा, नेहा सोनी तथा रानू प्रतिहार।
राजकीय महाविद्यालय में 1386 डालेंगे वोट
जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नदीम खान ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 28 आवेदन पत्र आए जिसमें अध्यक्ष के लिए पांच उपाध्यक्ष के लिए तीन महासचिव के लिए तीन संयुक्त सचिव के लिए तीन और कक्षा प्रतिनिधि के लिए 14 नामांकन दाखिल किए गए हैं। महाविद्यालय में कुल 1386 विद्यार्थी मतदाता है।
अध्यक्ष पद के लिए -भूपेंद्र सिंह, बाबू देवी करनाराम, करनाराम खुशबू
उपाध्यक्ष पद के लिए- छगनाराम, प्रमोद वैष्णव, हिमांशु राजपुरोहित
महासचिव पद- रेखा पटेल, मनीष विश्नोई, कैलाश सोलंकी
संयुक्त सचिव पद- दिव्यांशु सोलंकी, पिंकी, मैना
यहां केवल एक-दूसरे से मुकाबला
राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ उषा चौहान ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव समस्त पदों के लिए दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
Published on:
22 Aug 2022 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
