जोधपुर. रक्षक फॉउंडेशन और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में जेएनवीयू के विधि संकाय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला सुरक्षा विषयक इस प्रतियोगिता में डॉ निधि संदल, पीके मुशा व मोनिल जोशी निर्णायक रहे। संचालन हार्दिक जैन ने किया। इस अवसर पर विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी ने शिरकत करते हुए महिला सुरक्षा को मौजूदा दौर की आवश्यकता बताया। रक्षक के अध्यक्ष राहुल धूत ने भी कहा कि महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार असहनीय है। इस प्रतियोगिता में देवांश बोहरा प्रथम, समृद्धि सारस्वत व आशुतोष तापरिया क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसमें नमन भंसाली, करुनेश व सुदर्शन सहित संकाय के विद्यार्थियों ने सहयोग किया।