वीडियो : जेके भाटी/जोधपुर. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में गत दिनों अज्ञात हमलावरों की ओर से छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष सहित विद्यार्थियों व शिक्षकों पर हमला कर घायल कर दिया गया। इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जताया जा रहा है। वहीं जोधपुर के जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि वह ऐसी घटना की निंदा की जाती है। इससे देशभर के विद्यार्थियों में रोष का माहौल है। जहां शिक्षा का मंदिर हो वहां इस प्रकार की घटना होना देश की छवि की बिगाडऩे वाली बात बन जाती है। इस हमले में एक युवती पर हमला किया जाना सही नहीं है। चुनाव के बाद प्रत्याशी की कोई पार्टी नहीं रह जाती इसलिए ऐसी अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाई जानी चाहिए। जिसने भी यह हरकत की है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।