
JNVU teachers recruitment scam
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती घोटाले में 34 असिस्टेंट प्रोफसर्स को दिए गए नोटिस का जवाब विवि प्रशासन को मिल चुका है। इन जवाबों की समीक्षा के लिए विवि ने कमेटी का गठन कर दिया है, कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कमेटी में प्रो. आरके यादव, प्रो. एसके शर्मा, प्रो. वी.के.शर्मा शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राजभवन के आदेशों की अनुपालना विवि ने कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने चयनित 34 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की योग्यता को यूजीसी रेगुलेशन 2010 के तहत नहीं माना था। कमेटी ने सभी चयनित 111 असिस्टेंट प्रोफसर के आवेदनों की जांच की। जांच में 5 अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर के दस्तावेज फाइलों में नहीं मिले। कमेटी ने 5 असिस्टेंट प्रोफेसर के दस्तावेजों को सत्यापित करने की बात कही है।
आवेदन की अंतिम तिथि तक नहीं थी योग्यता
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2012 थी। भले ही आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी अतिरिक्त योग्यता जुड़वा सकता है, लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि तक निर्धारित न्यूनतम योग्यता होना जरूरी है। वहीं एसीबी ने अपनी चार्जशीट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश (रेखा चतुर्वेदी बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ) का हवाला देते हुए कहा कि अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त योग्यता को उसके आवेदन पत्र के साथ शामिल करने को गैरकानूनी माना और भर्ती प्रक्रिया के लिए एक गाइडलाइन जारी की। जेएनवीयू में हुई भर्ती में इस गाइडलाइन की पालना नहीं की गई।
Published on:
15 Mar 2017 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
