
firing in jodhpur, man killed by gun shot, murder in jodhpur, shooter harendra jat, gangster Lawrence Bishnoi, crime news of jodhpur, Jodhpur
जोधपुर .
प्रोपर्टी व्यवसाय में लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में ९३ लाख रुपए वसूलने के लिए लॉरेंस के गुर्गे हरेन्द्र उर्फ हीरा ने महामंदिर थानान्तर्गत जूनी बागर निवासी अधिवक्ता को तीस सितम्बर तक धमकी दी है। सरदारपुरा में व्यवसाय की गोली मारकर हत्या करने के बाद से वह लगातार व्हॉट्सएेप के जरिए संदेश अथवा कॉल करके धमका रहा है। अंदेशा है कि अधिवक्ता से रुपए मांगने वाले व्यक्ति ने राशि वसूलने के लिए हीरा की मदद ली है। इस संबंध में महामंदिर थाना पुलिस जवाराराम को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
फायरिंग के आरोप में जेल पहुंचने पर हुआ लॉरेंस से सम्पर्क
रसाला रोड ओवरब्रिज पर सब्जी मण्डी व्यवसायी की कार पर फायरिंग के मामले में उदयमंदिर थाने के तत्कालीन एसआई जितेन्द्र सिंह व महेन्द्र चौधरी ने पवन सोलंकी व साथियों को उदयपुर जिले की पहाडि़यों से गिरफ्तार किया था। फिर जेल पहुंचने पर पवन का सम्पर्क लॉरेंस से हुआ था। तब से वह उसके प्रभाव में आ गया और लॉरेंस के गुर्गों की मदद करने लगा था।
जमानत मिलने पर लॉरेंस ने खुद की कैप दी थी
मण्डोर थाने के हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी को जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर रिहा करने के आदेश मिले थे। तब जेल में बंद लॉरेंस ने उसे खुद की कैप बतौर उपहार देकर विदा किया था। उसने जोधपुर के अलावा राजस्थान व बाहरी राज्य में खुद के ठिकाने बना लिए थे।
शूटरों को कई दिन तक जोधपुर में छुपाया था
जेल से छूटकर बाहर आने के कुछ दिन बाद ही लॉरेंस ने उसका उपयोग लेना शुरू कर दिया था। उसके गुर्गे पवन से सम्पर्क करके छुपने की जगह व अन्य मदद मांगने लगे। लॉरेंस के प्रभाव में आकर वह भी अपने दोस्तों की मदद से उनकी मदद करने लगा था। पुलिस को आशंका है कि उसने हरेन्द्र उर्फ हीरा जाट व काली राजपूत को मण्डोर क्षेत्र में कई दिन तक छुपाया था। पुलिस को पता लगा तो वह गायब हो गया था। वह दिल्ली में विमान से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और फिर नेपाल जाने की फिराक में था।
Published on:
29 Sept 2017 10:24 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
