12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिगो की जोधपुर-मुंबई फ्लाइट 16 सितम्बर से

jodhpur news jodhpur airport news - दिल्ली व अहमदाबाद फ्लाइट पांच से

less than 1 minute read
Google source verification
indigo

इंडिगो की जोधपुर-मुंबई फ्लाइट 16 सितम्बर से

जोधपुर. लॉ कास्ट एयरलाइंस कम्पनी इंडिगो ने जोधपुर व मुंबई के बीच फ्लाइट संचालन की घोषणा की है। जोधपुर-मुंबई फ्लाइट 16 सितम्बर से शुरू होगी, जिसमें किराया भी 5 से 6 हजार रुपए के मध्य रहेगा। इसके अलावा इंडिगो की दिल्ली व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट 5 सितम्बर से शुरू हो रही है। दूसरी तरफ स्पाइस जेट 27 अक्टूबर से जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट शुरू करेगा। इससे जोधपुर से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

इंडिगो की जोधपुर-मुंबई फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। यह फ्लाइट दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर 2.45 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई-जोधपुर फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे जोधपुर आएगी। अभी बुकिंग करवाने पर 5599 रुपए किराया लग रहा है। गौरतलब है कि जोधपुर में वर्तमान में केवल एयर इंडिया की ही दो फ्लाइट चलती है जो दिल्ली व मुंबई के लिए संचालित होती है। जोधपुर एयरपोर्ट पर पिछले चार महीनों में 9 फ्लाइट्स बंद हो चुकी है। इसमें जेट एयरवेट की 6 फ्लाइट, स्पाइस जेट की 2, एयर इंडिया की 1 फ्लाइट शामिल है। जयपुर-जोधपुर के बीच संचालित होने वाली सुप्रीम एयरलाइंस पूरी तरीके से बंद है।


इंडिगो का फ्लाइट शेड्यूल
फ्लाइट ---------- प्रस्थान ---------- आगमन
दिल्ली-जोधपुर ----------12.55 ----------14.00
जोधपुर-अहमदाबाद ------ 14.30 ----------15.30
अहमदाबाद-जोधपुर ------- 16.00 ----------16.55
जोधपुर- दिल्ली ----------17.25 ----------18.45
जोधपुर-मुंबई ---------- 1.05 ----------2.45
मुंबई-जोधपुर ---------- 11.00 ----------12.35