scriptAnita Choudhary Murder: महिला के पति और बेटे ने हनुमान बेनीवाल से क्यों की मुलाकात? अब उठी ये मांग | jodhpur Anita Choudhary Murder case The woman's husband and son met Hanuman Beniwal | Patrika News
जोधपुर

Anita Choudhary Murder: महिला के पति और बेटे ने हनुमान बेनीवाल से क्यों की मुलाकात? अब उठी ये मांग

Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के परिजनों ने आज आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की है।

जोधपुरNov 08, 2024 / 07:27 pm

Nirmal Pareek

Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में उनके पति और बेटे ने न्याय के लिए आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की है। हनुमान बेनीवाल ने चुनाव प्रचार रोककर परिजनों की पीड़ा सुनी। मुलाकात के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अभी मैं चुनाव में हूं लेकिन मेरा भाई धरने पर पहुंच रहा है।
बता दें, अनीता चौधरी के परिजनों से मिलने के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में सरकार से पुलिस अफसरों को हटाने और मुआवजा देने की मांग की है, साथ ही कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।

CBI जांच होनी चाहिए- बेनीवाल

दरअसल, ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के पति और बेटे से मुलाकात के बाद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए हा कि अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस दादागिरी कर रही है, पहले उस निकम्मे DCP को हटाएं और इस हत्याकांड के पीछे कौन सफेदपोश, कौन बड़े लोग है उनका खुलासा होना चाहिए…इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए।
इससे पहले महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी को आखिरकार 9वें दिन पुलिस ने मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज हवाई मार्ग से मुंबई से जोधपुर लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अब हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें

Anita Choudhary Murder: मुख्य आरोपी को मुंबई से आज जोधपुर लाएगी पुलिस, सामने आएगी भयावह हत्याकांड की असली सच्चाई

ये है पूरा मामला

जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के अनीता घर पर ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 26 अक्टूबर की दोपहर वह अपने ब्यूटी पार्लर को बंद कर एक रिक्शे में बैठ कर गंगाणा इलाके के लिए निकली थी। इसके बाद से उनका फोन बंद था। अगले ही दिन पति मनमोहन ने उसके लापता होने की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ था।
इसके बाद पुलिस को 30 अक्टूबर की रात गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट के गड्ढे में 6 टुकड़ों में एक बोरे में अनीता की लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद यासीन अली, जैफू खान, मोहम्मद शरीफ उर्फ मुन्ना, कलीमुद्दीन उर्फ कलीम, मोहम्मद हमीमुद्दीन, मकबूल अहमद, मोइनुद्दीन, मोहम्मद मोअज्जरम फारूखी, युनूस और सुमन उर्फ सुनीता को शांति भंग में गिरफ्तार किया था। इनमें से छह लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

Hindi News / Jodhpur / Anita Choudhary Murder: महिला के पति और बेटे ने हनुमान बेनीवाल से क्यों की मुलाकात? अब उठी ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो