जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर के आर्टिस्ट ने किया कमाल, फिल्म छावा में छाई मराठा और मुगल पगड़ी

अशोक ने इससे पहले फिल्म पृथ्वीराज चौहान में भी 523 प्रकार की पगड़ियां व साफे तैयार किए थे। वहीं अभी तक अशोक 1400 प्रकार के साफा और पाग-पगड़ियों को डिजाइन करके तैयार कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Feb 19, 2025
पत्रिका फोटो

अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' इन दिनों चर्चा में है। जोधपुर के डिजाइनर अशोक ने इस फिल्म के किरदारों के लिए मराठा और मुगल पगड़ियों की डिजाइन तैयार की है। अभिनेता विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के साथ अन्य कलाकारों को अशोक की डिजाइन की हुई पगड़ियां पहनाई गई हैं।

इस फिल्म के लिए मुख्य डिजाइनर शीतल इकबाल शर्मा ने जोधपुर के साफा और पगड़ी डिजाइनर अशोक को चुना। अशोक ने अपनी कारीगरी और हुनर से पूरी फिल्म के कलाकारों के लिए पगड़ियों को डिजाइन किया।

फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी के बेटे शंभाजी का किरदार निभाया है। उनके साथ आशुतोष राणा सहित अन्य कलाकार भी हैं। सभी कलाकारों ने उस दौर की वेशभूषा पहनी है, जिसमें उनकी पगड़ी का अहम रोल है। एक तरह से पगड़ी उनकी पहचान थी।

सेट पर रहकर डिजाइन की पगड़ी

जोधपुर के साफा और पगड़ी आर्टिस्ट अशोक ने बताया कि शूटिंग के दौरान डिजाइनर शीतल इकबाल शर्मा के निर्देशन में नासिक सहित अन्य जगहों पर फिल्म के सेट पर रहकर हर एक सीन के अनुसार पगड़ी को डिजाइन किया गया। उन्होंने बताया कि फिल्म के मुय किरदारों शंभाजी महाराज (अभिनेता विक्की कौशल) के लिए मराठा पगड़ी, औरंगजेब (अक्षय खन्ना) के लिए मुगल पगड़ी सहित अन्य मराठा सरदारों व मुगल बादशाहों के लिए पेशवाई, मावला और मराठी पगड़ी को डिजाइन कर तैयार किया।

उन्होंने बताया कि उनके साथ टीम ने सैंकड़ों पगड़ियों को तैयार करने में सहयोग किया। अशोक ने इससे पहले फिल्म पृथ्वीराज चौहान में भी 523 प्रकार की पगड़ियां व साफे तैयार किए थे। वहीं अभी तक अशोक 1400 प्रकार के साफा और पाग-पगड़ियों को डिजाइन करके तैयार कर चुके हैं।

Also Read
View All

अगली खबर