scriptJodhpur Crime : काले शीशे व बिना नम्बर वाहन लेकर न निकलें, पुलिस कर रही यह कार्रवाई… | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime : काले शीशे व बिना नम्बर वाहन लेकर न निकलें, पुलिस कर रही यह कार्रवाई…

– ऑपरेशन ऑप्स अनामिका

जोधपुरMay 20, 2024 / 12:15 am

Vikas Choudhary

Black mirror of cars

चार पहिया वाहनों के शीशों से काली फिल्म हटाती पुलिस।

जोधपुर.

यदि आपके बिना नम्बर और चार पहिया वाहनों में शीशों पर काली फिल्म लगी है तो खैर नहीं है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन ऑप्स अनामिका अभियान के तहत काले शीशे वाले वाहनों के चार सौ से अधिक चालान बनाए हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकास कुमार के निर्देशन ऑपरेशन ऑप्स अनामिका चल रहा है। जिसके तहत बिना नम्बर और काले शीशे वाले वाहनों के खिलाफ सघन कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जोधपुर ग्रामीण पुलिस के ग्यारह थानों की पुलिस ने व्यापक जांच कर अब तक बिना नम्बर या बिना नम्बर प्लेट वाले 67 वाहनों के चालान बनाए। वहीं, काली फिलम लगे वाहनों के 212 चालान बनाए गए। इसके अलावा एमवी एक्ट के अन्य नियमों की अवहेलना करने के करीब सौ से अधिक चालान किए गए। पुलिस ने चार पहिया वाहनों की काली फिल्म मौके पर ही उतरवा ली।
अभियान के तहत पुलिस स्टेशन बिलाड़ा, पीपाड़ शहर, बालेसर, शेरगढ़ ने उत्कृष्ठ कार्य किया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अभी तक चल रहा है। यदि किसी वाहन पर नम्बर प्लेट नहीं हैं तो तुरंत लगवा लें। वहीं, कांच से काली फिल्म भी उतरवा ली जाए।

Hindi News/ Jodhpur / Jodhpur Crime : काले शीशे व बिना नम्बर वाहन लेकर न निकलें, पुलिस कर रही यह कार्रवाई…

ट्रेंडिंग वीडियो