29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरेंद्र-लॉरेंस को आमने सामने करेगी पुलिस, नाबालिग का दुष्कर्म, आत्महत्या और इन अपराधों की है ये जोधपुर की क्राइम फाइल

हत्याकाण्ड की साजिश रचने से सम्बन्धित लॉरेंस व हरेंद्र के बीच मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस ने लॉरेंस को सुनाई।

5 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Chen Raj

Jan 11, 2018

crime scene in jodhpur

Woman commits suicide, gangster Lawrence Vishnoi, shooter harendra jat, lawrence in jodhpur, boy molested in jodhpur, Jeep accident, swindle in jodhpur, fire in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

फतेहसागर में महिला ने लगाई मौत की छलांग

जोधपुर . नागौरी गेट थाना क्षेत्र के फतेहसागर में बुधवार सुबह महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली। पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एएसआई फूसाराम ने बताया कि बी स्कीम कलाल कॉलोनी निवासी इंद्रा कलाल (४०) पत्नी किशोर के पति की मृत्यु हो चुकी थी। वह अपने १८ वर्षीय बेटे व २० वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह सुबह घर से बताए बिना निकल गई और फतेहसागर में कूद गई। फतेहसागर में शव देख लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया।

--------

दस साल का कठोर कारावास


अनुसूचित जाति-जनजाति के विशिष्ट न्यायालय के पीठासीन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने एक नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मोहम्मद रफीक को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में अभियोजन के सभी गवाहों के बयान होने के बाद अंतिम समय में आरोपी फरार हो गया था। कोर्ट ने उसे मफरूर घोषित कर दिया था, लेकिन प्रतापनगर पुलिस ने गत 16 दिसम्बर को आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर सजा के लिए अदालत में पेश किया था।

मामले के अनुसार 13 मई 2005 को परिवादी ने प्रतापनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग लड़का स्कूल से लौटने के बाद से गायब है। वह शाम को उसके घर के बाहर बेहोशी की हालत में मिला था। बच्चे ने होश में आने के बाद बताया था कि आरोपी रफीक उसके मुंह पर हाथ रखकर अपने घर में ले गया, जहां चार उसने उसके साथ पांच बार दुष्कर्म किया था और उसे चाकू से डराया था कि बाहर जाकर किसी को इसके बार में बताया तो जान से मार देगा। अंतिम बहस के दौरान विशिष्ट लोक अभियोजक हुकमसिंह गहलोत ने न्यायालय से इस प्रकार के विकृत मानसिकता वाले अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की, जबकि बचाव पक्ष ने अभियुक्त के साथ नरमी बरतने का आग्रह किया । दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने मासूम बच्चे के साथ यौन दुराचार के अपराध में रियायत देने से इन्कार करते हुए बॉम्बे मोटर्स स्थित भय्या होटल के पास रहने वाले अभियुक्त मोहम्मद रफीक को आईपीसी की धारा 365 के तहत सात साल की सजा और पांच हजार रुपए जुर्माना, धारा 342 के तहत एक वर्ष और दफा 377 के तहत 10 साल की कैद और पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। न्यायालय ने अभियुक्त को एससी-एसटी एक्ट में भी सजा दी। कोर्ट ने जुर्माने की रकम पीडि़त को देने का आदेश दिया।

-------

हरेंद्र व लॉरेंस से आमने-सामने होगी पूछताछ

सरदारपुरा सी रोड पर मोबाइल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे मुख्य षड्यंत्रकारी और गैंग सरगना लॉरेंस विश्नोई से पुलिस अब आरोपी हरेन्द्र से आमने-सामने पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस ने बुधवार को हरेंद्र को जेल से गिरफ्तार किया गया। सरदारपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार १७ सितम्बर की रात वासुदेव की हत्या के मामले में लॉरेंस रिमाण्ड पर है। हत्याकाण्ड की साजिश रचने से सम्बन्धित लॉरेंस व हरेंद्र के बीच मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस ने लॉरेंस को सुनाई। उसने अपनी आवाज होने से इनकार कर दिया। इधर, फायरिंग के मामले में पुलिस ने हरेंद्र को फिर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस अब दोनों से आमने-सामने पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि हरेंद्र के मोबाइल से लॉरेंस से बातचीत की रिकॉर्डिंग बरामद की गई थी। उससे हरेन्द्र व लॉरेंस के बीच वासुदेव की हत्या करने की साजिश रचने की बातचीत है।

--------

लूणी थाने की जीप-स्कॉर्पियों भिड़ंत, दो सिपाही घायल

लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी-गुड़ा विश्नोइयान के बीच बुधवार शाम को लूणी थाने की जीप की सामने से आ रही स्कॉर्पियों कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक सिपाही की हालत गंभीर है। कार चालक मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियों कार जब्त कर ली है।


लूणी थानाधिकारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लूणी पुलिस थाने का जीप चालक बलवीर सिंह व लक्ष्मणराम शाम को गश्त के लिए कांकाणी से खेजड़ली की तरफ जीप से जा रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियों कार से जीप की भिड़ंत हो गई। हादसे में पुलिस जीप का चालक बलवीर व लक्ष्मण घायल हो गए। लूणी के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को अन्य वाहनों से एमडीएम अस्पताल लाया गया। इधर, स्कॉर्पियों कार का चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली। बलवीर की हालत गंभीर है।

पुलिस का अन्य संभावनाओं से इनकार


इधर, थानाधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि यह केवल हादसा है। किसी बजरी माफिया या अन्य पुलिस विरोधी लोगों के टक्कर मारने जैसी बात सामने नहीं आई। पुलिस कार चालक को तलाश कर रही है।

---------

फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनाया, दो लाख की चपत

जयपुर में रहने वाले एक जने के दस्तावेज का गलत उपयोग कर अज्ञात शातिर व्यक्ति ने उसके नाम से क्रे डिट कार्ड बना लिया और दो लाख रुपए की खरीदारी कर ली। बकाया बिल मिला तो धोखाधड़ी के बारे में पता चला। पहले जयपुर पुलिस की जांच के बाद अब जोधपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। शास्त्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार जयपुर के पत्रकार कॉलोनी निवासी अजयकुमार पुत्र रामकिशोर शर्मा ने गत मार्च में जयपुर के मुहाना थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके नाम का किसी अज्ञात व्यक्ति ने के्र डिट कार्ड बना दिया और इससे दो लाख रुपए की खरीदारी कर ली। जब बैंक से उसे बिल भेजा गया, तो पता चला कि उसके दस्तावेज से क्रेडिट कार्ड उठाया गया है। इस पर पुलिस ने जांच की, जिसमें पता चला कि क्रेडिट कार्ड जोधपुर के कल्पतरू सिनेमा के पास एसबीआई ब्रांच से जारी हुआ है। इस पर परिवाद शास्त्रीनगर थाने भेजा गया। शास्त्रीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

-------

अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

लूणी थाना क्षेत्र के धुंधाड़ा के पास बुधवार को पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले का खागडियानाडा डूंगरपुर निवासी रमेश विश्रोई अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध डोडा पोस्त लेकर समदड़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने रमेश को रोककर जांच की। जांच के दौरान पीठ पर टंगे बैग में ढाई किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल जब्त की।

--------

संबंधित खबरें

शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में आग, सामान जला

मेडिकल चौराहे के पास पंजाबी चिकन कॉर्नर रेस्टोरेंट में बुधवार शाम आग लग गई। आग से रेस्टोरेंट में रखा सामान जल गया। दो दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल सूत्रों के अनुसार मेडिकल चौराहे से अहिंसा सर्किल जाने वाली रोड पर स्थित रेंस्टोरेंट में शाम सवा चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रेस्टोरेंट शाम को ही खुलता है। थोड़ी देर में आग की लपटें बाहर दिखने लगीं तो भीड़ जमा हो गई। शास्त्रीनगर दमकल स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंचीं। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

---------

प्रोविजन स्टोर का शटर तोड़ कर चोरी

महामंदिर थाना क्षेत्र में भदवासिया के पास मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर सामान चुरा लिया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार रूनवाल प्रोविजन स्टोर का रात शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर सामान ले गए। दुकान मालिक सुबह पहुंचा तो वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। चोर दुकान से कुछ नकदी व खाने-पीने का सामान ले गए।

--------

रॉयल्टी नाके पर तोडफ़ोड़ के दो आरोपी गिरफ्तार

मोगड़ा घुमटी के निकट गत दिनों बजरी रॉयल्टी नाके पर तोडफ़ोड़ व अपरहण के मामले में कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत नवंबर में रॉयल्टी नाके पर कुछ लोगों ने हमला कर तोडफ़ोड़ की थी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी खेजड़ला कलां लूणी निवासी राजूराम विश्नोई व साउओ की ढाणी गुड़ा विश्नोइयान निवासी दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया।

---------

स्कूल कार्यालय में कर्मचारी की मौत


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवड़ में कार्यरत कार्यालय सहायक जयप्रकाश पारीक (५२) का स्कूल कार्यालय में मंगलवार को निधन हो गया। प्रधानाचार्य जेठाराम व व्याख्याता बंशीधर विश्नोई के अनुसार उनका निधन कार्यालय में हुआ। इस दौरान उन्हें महामंदिर स्थित निजी चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान विद्यालय में दो मिनट की मौन सभा रखी गई।