
Jodhpur Discom MD gave instructions to maintain Electricity supply
जोधपुर ( jodhpur news. current news ) .जोधपुर डिस्कॉम ( jodhpur discom ) के प्रबंध निदेशक ( managing director ) ने डिस्कॉम ( jodhpur discom news )स्टाफ को विद्युत सप्लाई ( electricity supply ) दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जैसलमेर के कलक्टरेट सभागार में विद्युत उपभोक्ताओं ( electricity consumer ) की जनसुनवाई भी की।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने जनसुनवाई में उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि डिस्कॉम सदैव उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए तत्पर है। उन्होंने जनसुनवाई में आए 38 मामलों में से 18 मामलों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।
अधिकारियों बैठक ली
प्रबंध निदेशक ने शाम 5 से 6 बजे तक जिले के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंताओं व फीडर इंचार्ज की बैठक ली। प्रबंध निदेशक ने विद्युत आपूर्ति सुचारुरखने, राजस्व वसूली, बंद व खराब विद्युत मीटर समय पर बदलने और विद्युत चोरी रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर विद्युत कनेक्शन जारी करने के भी निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने सभी को विद्युत लॉसेज में कमी लाने के भरपूर प्रयास करने के लिए कहा। बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता पीजे धोबी व अधीक्षण अभियंता एनके जोशी भी उपस्थित थे।
Published on:
11 Dec 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
