1. गणतंत्र दिवस को देखते हुए गुरुवार को जोधपुर वायुस्टेशन पर ‘अपनी सेना को जानो’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई की फ्लाईपास्ट हुई। इस दौरान नेत्र विमान आईएल-76 के साथ सुखोई फ्लैंक करते हुए उड़े। कार्यक्रम में करीब 3500 कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
2. जोधपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई। यहां जैन समाज की महिलाओं और पुरुषों ने 48 दीपक द्वारा भगवान आदिनाथ की महाआरती कर स्तुति की। अवसर पर लड्डुओं का भोग लगाया गया।
3. सुभाष चन्द्र बोस जयंती को लेकर सिरोही शहर के आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने पथ संचलन निकाला। इसमें विद्या मंदिर के 700 विधार्थियों ने भाग लिया। संचलन शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरा।